Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तरंग संचरण की चाल को प्रभावित कर सकने वाले कुछ सम्भावित कारकों की सूची है
- स्रोत की प्रकृति,
- संचरण की दिशा,
- स्रोत और / या प्रेक्षक की गति,
- तरंगदैर्घ्य, तथा
- तरंग की तीव्रता।
बताइए कि …………
- निर्वात में प्रकाश की चाल,
- किसी माध्यम (माना काँच या जल) में प्रकाश की चाल इनमें से किन कारकों पर निर्भर करली है?
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
(a) निर्वात् में प्रकाश की चाल एक सार्वत्रिक नियतांक है जो उपर्युक्त में से किसी भी कारक पर निर्भर नहीं करती। यहाँ तक कि स्रोत व प्रेक्षक के बीच आपेक्षिक गति पर भी नहीं।
(b) किसी माध्यम में प्रकाश की चाल
(i) स्रोत की प्रकृति,
(ii) संचरण की दिशा,
(iii) स्रोत तथा माध्यम के बीच आपेक्षिक गति, तथा
(v) तरंग की तीव्रता पर निर्भर नहीं करती।
परन्तु यह -
(iii) माध्यम तथा प्रेक्षक के बीच आपेक्षिक गति, तथा
(iv) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य पर निर्भर करती है।
shaalaa.com
हाइगेंस सिद्धांत का उपयोग करते हुए समतल तरंगों का अपवर्तन तथा परावर्तन - समतल पृष्ठ से समतल तरंग का परावर्तन
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?