Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तत्त्व, जिसका बाह्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास निम्नलिखित है, का स्थान आवर्त सारणी में बताइए-
ns2 np4, जिसके लिए n = 3 है।
टीपा लिहा
उत्तर
दिया गया तत्त्व तीसरे आवर्त (n = 3) में उपस्थित है तथा इसके संयोजी कक्ष में 6(2 + 4) इलेक्ट्रॉन उपस्थित हैं। यह एक p-ब्लॉक तत्त्व है क्योंकि विभेदी (differentiating) इलेक्ट्रॉन p-उपकक्ष में प्रवेश करता है।
∴ वर्ग की संख्या = 10 + संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या
= 10 + 6
= 16
इस प्रकार, यह तत्त्व तीसरे आवर्त तथा वर्ग 16 में स्थित है। यह सल्फर (S) है।
shaalaa.com
इलेक्ट्रॉनिक विन्यास और तत्वों के प्रकार (s, p, d, f ब्लॉक) - p-ब्लॉक के तत्व
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 3: तत्त्वों का वर्गीकरण एवं गुणधर्मों में आवर्तिता - अभ्यास [पृष्ठ ९७]