Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तुम भी अपने स्कूल के खाने के बारे में बताओ। अगर तुम्हारे स्कूल में खाना नहीं मिलता, तो किसी ऐसे दोस्त से पूछो, जिसके स्कूल में मिलता है। लिखो-
- भोजन किस समय मिलता है?
- तुम्हें यह खाना कैसा लगता है?
- जितना खाना मिलता है, क्या उससे तुम्हारा पेट भर जाता है?
- क्या अपना बर्तन साथ लाते हो या स्कूल से मिलता है?
- स्कूल में दोपहर के खाने में क्या-क्या मिलता है?
- खाना कौन परोसता है?
- क्या तुम्हारे टीचर तुम्हारे साथ खाते हैं?
- हफ़्ते भर के खाने के बारे में क्या स्कूल के बोर्ड पर लिखा होता है?
- बुधवार और शुक्रवार को दोपहर के खाने में तुम्हें क्या मिलेगा?
- अगर तुम्हें अपने स्कूल में मिलने वाले खाने की सूची में बदलाव करने का मौका मिले, तो क्या-क्या बदलना चाहोगे? तुम क्या-क्या खाना पसंद करोगे। अपने खाने की सूची बनाओ।
दिन खाने की चीज़ सोमवार बुधवार शुक्रवार
उत्तर
मेरे स्कूल में खाना नहीं मिलता है। पास में रहने वाले एक बच्चे के स्कूल में खाना मिलता है। उससे पूछे गये प्रश्न एवं उत्तर निम्नांकित हैं-
- भोजन दोपहर में 1:30 बजे मिलता है।
- मुझे यह खाना अच्छा लगता है।
- हाँ, उतने खाना से मेरा पेट भर जाता है।
- बर्तन स्कूल से मिलता है।
- प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह का खाना मिलता है, जैसे- चावल, दाल तथा सब्ज़ी, पूरी-सब्ज़ी, इत्यादि।
- स्कूल की दाई दीदी तथा अन्य कर्मचारी खाना पड़ोसते हैं।
- हाँ, मेरे टीचर मेरे साथ खाते हैं।
- हाँ, हफ़्ते भर के खाने के बारे में स्कूल के बोर्ड पर लिखा होता है।
- बुधवार को हमलोगों को उबला अंडा, दाल तथा चावल मिलेगा। शुक्रवार को दोपहर के खाने में हमलोगों को दाल, रोटी तथा सब्ज़ी मिलेगी।
- मैं अपने स्कूल में मिलने वाले खाने की सूची निम्नलिखित रूप से बनाना चाहूँगा।
दिन खाने की चीज़ सोमवार पूरी, सब्ज़ी तथा मिठाई बुधवार चावल, दाल, मछली तथा सलाद शुक्रवार उबले अंडे, रोटी, दाल तथा पालक पनीर
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कौन-कौन-से मौकों पर तुम सब मिलकर खाते हो?
क्या तुमने कभी क्लास में पार्टी की है? कब की थी और उसके लिए क्या-क्या किया था?
पार्टी में तुम और तुम्हारे साथी क्या-क्या चीज़ें लाए थे?
तुम सभी ने क्या-क्या खाया?
क्या तुमने अपनी क्लास पार्टी में विशेष कपड़े पहने थे?
अंदाज़ा लगाकर बताओ कि इस भोज में लगभग कितने लोगों ने एक साथ खाना खाया होगा?
पता करो- तुम्हारी क्लास के बच्चे कौन-कौन से त्योहार मनाते हैं और उन त्योहारों पर क्या खास खाया जाता है। त्योहार पर खाने की चीज़ कौन बनाता है?
क्या तुम त्योहारों पर कुछ खास तरह के गाने गाते हो? कुछ गीत सीखकर क्लास में सुनाओ।
तुम मिड-डे मील के बारे में अपनी शिकायत कहाँ दर्ज करोगे?
शिकायत दर्ज करने के लिये टोल फ्री (Toll-free) फोन नम्बर, वेबसाइट या ई-मेल के बारे में पता करो।