Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तुम बिना गिरे अपने बाएँ पैर से लगातार कितनी बार कूद सकते हो?
उत्तर
5 बार
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कितने जोड़ी जूते हैं - क्या तुम अंदाज़ा लगा सकते हो?
देखो, किस तरह अलग-अलग चीज़ें समूह में रखी हैं। बिना हर चीज़ को गिने इनकी संख्या का अंदाज़ा लगाओ।
______ कान की बालियों की जोड़ियाँ
यहाँ तीन समूहों में कितने चम्मच रखे गए हैं?
अंदाज़ा लगाओ चम्मचों की कुल संख्या कितनी होगी?
तुम्हारे मुँह में दाँतों की संख्या
एक संतरे में बीजों की संख्या
माचिस की डिबिया में तीलियों की संख्या
तुम्हारी कक्षा में पेंसिलों की संख्या
साइकिल के पहिए में तीलियों की संख्या
जोजो भूखा है। 21 से 52 तक के बिंदुओं को क्रम में जोड़ो और पता करो कि इन बिंदुओं में उसके खाने के लिए क्या छिपा है।
चिपकू चूहे की खूब लंबी पूंछ है।
जब वह सो रहा था तब शरारती बिल्ली ने उसकी पूँछ को खंबों से बाँधने की सोची।
उसने सबसे बड़ी संख्या वाले खंबे से शुरू किया।एक - एक कर वह छोटी संख्या वाले खंबों से पूँछ को बाँधती चली गई।
पूँछ बाँधने में उसकी मदद करो। लेकिन ध्यान रखना कि कहीं भी पूँछ का कोई हिस्सा दूसरे हिस्से को न तो छुए न पार करे।