Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तुम्हारे आस-पास के इलाके में मधुमक्खी के काटने पर क्या लगाते हैं?
उत्तर
मधुमक्खी के काटने पर प्रायः काटे हुए जगह पर खाने वाले सोडे को रगड़ते हैं, जिससे दर्द से आराम मिलता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
हर बच्चे का हक है कि वह आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई मुफ्त कर सके। क्या सभी बच्चों को यह अधिकार मिलता है? चर्चा करो।
क्या तुमने कीड़ों को फूलों पर आते देखा है? उनके नाम पता करो और लिखो।
क्या तुमने कीड़ों को फूलों पर आते देखा है? कॉपी में उनके चित्र बनाकर रंग भरो।
क्या तुम्हारे घर में शहद इस्तेमाल होता है? किस-किस काम के लिए?
मधुमक्खी के अलावा और कौन-से कीड़े हैं, जो समूह में रहते हैं?
चींटियों की कतार को देखो और बताओ कि उनका रंग कैसा है?
क्या तुम्हें कभी चींटी ने काटा है? कैसी थी वह– काली या भूरी, छोटी या मोटी या किसी और तरह की?
क्या चींटी तुम्हारे पास आती है? कब?
एक चींटी का चित्र कॉपी में बनाओ और रंग भरो।
तुम अकसर मूँगफली खाकर उसके छिलके फेंक देते होगे। चलो, उन्हीं छिलकों से रंग-बिरंगे कीड़े-मकौड़े बनाने की कोशिश करो। उन पर रंग भरना न भूलना।