Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तुम्हारे परिवार में कौन-कौन हैं? उनका नाम और उनका तुमसे क्या रिश्ता है, लिखो।
नाम | तुमसे रिश्ता |
उत्तर
नाम | तुमसे रिश्ता |
लहरी सिंह | दादा |
भंवर सिंह | पिता |
गुरशरण सिंह | माता |
मनप्रीत सिंह | भाई |
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अपने परिवार का चित्र बनाओ। यदि फ़ोटो है तो वह चिपकाओ।
तुम्हें घर में प्यार से किस नाम से बुलाते हैं? तुम अपने घर के लोगों को किस-किस तरह से बुलाते हो?
यहाँ कुछ लोगों के चित्र बने हैं। इनमें दो लोग बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं। इनका आपस में क्या रिश्ता हो सकता है?
तुम्हारी कौन-सी बात परिवार में किसी से मिलती-जुलती है- जैसे तुम्हारी आवाज़, तुम्हारी आँखें, तुम्हारे बाल, तुम्हारी चाल? किससे और कैसे?
क्या तुम्हारा परिवार भी मिलकर कोई काम-धंधा करता है? यदि हाँ तो क्या?
जब मैं पुराने दिनों के बारे में जानना चाहती हूँ, तब मैं ______ के पास जाती हूँ।
जब मैं अपनी कुछ राज़ की बात बताना चाहती हूँ, तब मैं ______ के पास जाती हूँ।
जब मुझसे कोई गलती हो जाती है तो मैं ______ के पास जाती हूँ।
अपने घर व आस-पड़ोसी को साफ़ रखने के लिए तुम और तुम्हारा परिवार क्या-क्या करते हो?
क्या तुम्हारे परिवार में किसी की कोई खास आदत है, जैसे - जोर से हँसना, खुश होने पर गाना आदि - उनकी तरह करके दिखाओ।