Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तुम्हारे शब्दों में उत्तर लिखो:
तड़ित रक्षक द्वारा बिजली को जमीन में फैलाने के लिए क्या व्यवस्था की जाती है?
दीर्घउत्तर
उत्तर
जमीन में एक गड्ढा खोदा जाता है और उसमें कोयला और नमक भर दिया जाता है। गड्ढे में एक कच्चा लोहे का प्लेट सीधा खड़ा कर दिया जाता है और तड़ित रक्षक का एक सिरा इस प्लेट से जोड़ दिया जाता है। साथ ही, गड्ढे में पानी डालने का प्रावधान भी किया जाता है। इस प्रकार, जब कंडक्टर के माध्यम से विद्युत आवेश गड्ढे में छोड़ा जाता है, तो पानी इन आवेशों को तेज़ी से जमीन में फैला देता है और नुकसान को रोकता है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?