Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तुमने तीसरी कक्षा में जिस पेड़ से दोस्ती की थी, वह अब कैसा है?
उत्तर
पेड़ पिछले साल जैसा ही है लेकिन मौसम के अनुसार बदल जाता है। कभी इसमें बहुत सारे फूल और पत्ते होते हैं और कभी इसके सभी पत्ते और फूल झड़ जाते हैं। इसमें कभी-कभी कुछ फल भी होते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुम्हारे घर के आस-पास किसी मैदान या स्कूल के रास्ते में, कोई ऐसी जगह है जहाँ पेड़ लगाए गए हैं?
पेड़ वहाँ क्यों लगाया गया है?
क्या तुमने किसी को पेड़ों की देखभाल करते देखा है? किसको?
क्यों उनमें से किसी पेड़ पर फल लगते हैं? उन्हें कौन खाता है?
तुम्हें याद है न, उस गाँव के बुज़ुर्गों की बातें?
अगर पेड़ और जानवर नहीं होंगे, तो क्या हम रहेंगे? इस बारे में कक्षा में चर्चा करो।
इस साल एक और नए पेड़ से दोस्ती करो। अपने दोस्त पेड़ों को क्या तुमने साल भर में मौसम के साथ बदलते देखा है?
लोग शिकार क्यों करते हैं?
अपने दादी-दादा से पता करके लिखो कि -
- उनके बचपन में जितनी तरह के पक्षी दिखाई देते थे, क्या उतनी ही तरह के आज भी दिखाई देते हैं?
- कौन-से पक्षी कम हुए हैं?
- ऐसे कौन-से जंतु एवं पक्षी हैं जो अब उनके आस-पास दिखाई नहीं देते?
तुम्हारे इलाके में कौन-से पेड़ ज़्यादा पाए जाते हैं? दो के नाम बताओ।