Advertisements
Advertisements
प्रश्न
"उम्र का अंतर आत्मीय संबंधों के बीच बाधक नहीं बनता" −इस कथन को 'हरिहर काका' और 'टोपी शुक्ला' पाठों के संदर्भ में समझाकर लिखिए।
लघु उत्तर
उत्तर
- हरिहर काका के प्रति लेखक के मन में गहरा प्रेम और सम्मान था। इसका कारण यह था कि बचपन में हरिहर काका लेखक से दिल की हर बात साझा करते थे और उनसे पिता से भी अधिक स्नेह करते थे। वहीं, टोपी भी इफ्फन की दादी से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था।
- हरिहर काका और लेखक तथा टोपी और इफ्फन की दादी के बीच उम्र का बड़ा अंतर होने के बावजूद, लेखक हरिहर काका को और दादी टोपी को इतनी गहराई से समझती थीं जितना कोई और नहीं समझ सकता था। इसका मुख्य कारण भावनात्मक संबंध है, जो उम्र के अंतर को नहीं देखता। प्रेम और मित्रता ऐसे बंधनों से परे होते हैं, यह बात इन दोनों रिश्तों से स्पष्ट होती है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?