Advertisements
Advertisements
प्रश्न
विद्यार्थियों से इसके किसी एक परिंच्छेद का श्रुतलेखन कराके पाठयपुस्तक से जाँचने के लिए कहें।
उत्तर
-
पाठ्यपुस्तक से किसी एक पैराग्राफ का चयन करें।
-
शिक्षक या कोई विद्यार्थी पैराग्राफ को धीरे-धीरे स्पष्ट रूप से पढ़े।
-
विद्यार्थी ध्यानपूर्वक सुने और अपने कॉपी में शब्दशः लिखे।
-
लिखने के बाद विद्यार्थी अपने लिखे गए पाठ को पाठ्यपुस्तक से मिलाकर शुद्धता की जाँच करें।
-
जहाँ त्रुटि हो, उसे सही करें और दोबारा लिखें।
उदाहरण के लिए चुना गया पैराग्राफ:
"येशोदा गाँव के ठीक बीच से एक नाला बहता था। गाँव के रहवासी नाले के एक तरफ थे, पाठशाला और खेत दूसरी तरफ। बरसात के दिनों में कई बार चार से पाँच फीट तक पानी भर जाता था। बड़े-बुजुर्ग तो किसी तरह अपने गाड़ी-बैलगाड़ियों के साथ नाला पार कर लेते थे, लेकिन विद्यार्थियों के लिए यह असंभव था। इस कारण वे स्कूल नहीं जा पाते थे, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती थी।"