Advertisements
Advertisements
प्रश्न
विश्वव्यापी 'पारंपरिक जुड़ाव' क्या है? इसके कौन - कौन से घटक है?
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
विश्वव्यापी 'पारस्परिक जुड़ाव' का अर्थ विश्वव्यापी पारस्परिक जुड़ाव वैश्वीकरण का आधार और उसकी प्रमुख विशेषता है। इसका अर्थ है कि सारे संसार के लोग आपस में एक दूसरे से जुड़ गए हैं एक दूसरे से घनिष्ठ रूप से संबंधित है एक दूसरे पर निर्भर है और अब उन्हें एक दूसरे के साथ मिलकर ही रहना है तथा मिलकर ही अपनी गतिविधियों का संचालन करना है। विश्वव्यापी पारस्परिक जुड़ाव का अर्थ है मानव समाज में इस भावना का विकास होना की सारे संसार के लोग वे चाहे किसी भी देश या क्षेत्र में रहते हों आपस में एक ही परिवार के सदस्य है और उन्हें एक - दूसरे से सहयोग करके ही जीवन व्यतीत करना है। विश्वव्यापी आपसी जुड़ाव के प्रमुख घटक निम्नलिखित हैं -
- संचार तथा परिवहन के शीघ्रगामी साधन जिन से व्यक्तियों, वस्तुओं तथा पूँजी के प्रवाह में गति आई है और पारस्परिक जुड़ाव संभव हुआ।
- सुचना प्रसारण के साधन जैसे की टी. वी., इंटरनेट, कंप्यूटर आदि जिनके कारण संसार के लोग प्रत्येक घटना के बारे में सूचित रहते है और आपस में जुड़े महसूस करते हैं।
- सामान्य अर्थव्यवस्था अर्थात बाजार पर आधारित अर्थव्यवस्था जो अब सभी देशों ने अपना ली है।
- विश्वव्यापी समस्याओं जैसे की आतंकवाद, एड्स की बीमारी, प्राकृतिक आपदाएँ जैसे समुद्री तूफान, भूकंप आदि जिनका समाधान कोई देश अपने अकेले के प्रयासों से नहीं कर सकता और उन्हें एक - दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता है।
shaalaa.com
सांस्कृतिक प्रभाव
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?