Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्न
यह गीत कैसा गीत है?
पर्याय
वीरतापूर्ण
ओजस्वी
रौद्र
हास्य
उत्तर
ओजस्वी
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
पहली कठपुतली ने दूसरी कठपुतली से क्या कहा?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
कठपुतलियों को किनसे परेशानी थी?
क्या आपको दूसरों के इशारों पर काम करना अच्छा लगता है? इसका तर्कसंगत उत्तर दीजिए।
नीचे एक लकड़हारे और एक बच्ची की बातचीत दी गई है। इसे अपनी समझ से पूरा करो।
बच्चा- | ओ भैया! आप इस पेड़ को क्यों काट रहे हो? |
लकड़हारा- | यह तो मेरा काम है। |
बच्ची – | पर यह तो गलत है। |
लकड़हारा- | यह कैसे गलत है? इसी से तो मेरे परिवार का भरण-पोषण होता है। |
बच्ची __________________________________________
लकड़हारा _____________________________________
_______________________________________________
कवि फूलों, गीतों और विद्या की खेती क्यों करना चाहता है?
कविता में कवि बार-बार मान मिलने की बात करता है। मान मिलने से हमारे-तुम्हारे जीवन में क्या बदलाव आएगा?
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो
बरसने लगा ________ यह पानी।
'हम नया भूगोल बनाएँगे।'
ऊपर लिखी पंक्ति में 'भूगोल' शब्द की जगह और कौन-कौन से शब्द आ सकते हैं?
नीचे दिए गए बॉक्स में से छाँटो और कुछ शब्द स्वयं सोचकर लिखो।
संसार | कल्पना | इंसान | पौधा | चेतना | जमाना | दुनिया | इतिहास |
बताओ तुम ये काम कैसे करोगे? शिक्षक से भी सहायता लो।
समय को रहा दिखाना
इस कविता को चित्रित करने के लिए किन-किन रंगों का प्रयोग करना होगा?
बहुविकल्पी प्रश्न
पहाड़ को किन रूपों में दर्शाया गया है?
किसे अँगीठी बताया गया है और क्यों?
निम्नलिखित शब्दों के प्रचलित-हिंदी रूप लिखिए-
जैसे-परे-पड़े (रे, ड़े)
बिपति | बादर |
मछरी | सीत |
रहीम ने क्वार के बादलों की तुलना किससे और क्यों की है?
'एक तिनका' कविता में किस घटना की चर्चा की गई है, जिससे घमंड नहीं करने का संदेश मिलता है?
घमंडी की आँख से तिनका निकालने के लिए लोगों ने कपड़े की मूंठ बनाकर तिनके को निकालने का प्रयत्न किया जो विफल रहा।
तिनके से कवि की क्या हालत हो गई?
'बंसीवारे ललना', 'मोरे प्यारे','लाल जी', कहते हुए यशोदा किसे जगाने का प्रयास करती हैं और वे कौन-कौन सी बातें कहती हैं
बहुविकल्पी प्रश्न
ग्वाल-बालकों के हाथ में क्या है?