मराठी

यदि आपके परिवार के पास एक डेरी फार्म है, तब आप दुग्ध उत्पादन में उसकी गुणवत्ता तथा मात्रा में सुधार लाने के लिए कौन-कौन से उपाय करेंगे? - Biology (जीव विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

यदि आपके परिवार के पास एक डेरी फार्म है, तब आप दुग्ध उत्पादन में उसकी गुणवत्ता तथा मात्रा में सुधार लाने के लिए कौन-कौन से उपाय करेंगे?

थोडक्यात उत्तर

उत्तर

डेरी फार्म प्रबन्धन से दुग्ध की गुणवत्ता में सुधार तथा उसका उत्पादन बढ़ता है। मूल रूप से डेरी फार्म में रहने वाले पशुओं की नस्ल की गुणवत्ता पर ही दुग्ध उत्पादन निर्भर करता है। क्षेत्र की जलवायु एवं परिस्थितियों के अनुरूप उच्च उत्पादन एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली नस्लों को अच्छी नस्ल माना जाता है। उच्च उत्पादन क्षमता प्राप्त करने के लिए पशुओं की अच्छी देखभाल, जिसमें उनके रहने के लिए अच्छा आवास तथा पर्याप्त स्वच्छ जल एवं रोगमुक्त वातावरण होना आवश्यक है। पशुओं को भोजन देते समय चारे की गुणवत्ता तथा मात्रा पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त दुग्धीकरण तथा दुग्ध उत्पादों के भण्डारण और परिवहन के दौरान स्वच्छता तथा पशुओं का कार्य करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य का महत्त्व सर्वोपरि है। पशु चिकित्सक का नियमित जाँच हेतु आना अनिवार्य है। इन सभी कठोर उपायों को सुनिश्चित करने के लिए सही-सही रिकॉर्ड रखने एवं समय-समय पर निरीक्षण की आवश्यकता होती है। इससे समस्याओं की पहचान और उनका समाधान शीघ्रतापूर्वक निकालना सम्भव हो जाता है।

shaalaa.com
पशुपालन (पशुसंवर्धन)
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 9: खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति - अभ्यास [पृष्ठ १९५]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Biology [Hindi] Class 12
पाठ 9 खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति
अभ्यास | Q 2. | पृष्ठ १९५

संबंधित प्रश्‍न

खाद्य उत्पादन को बढ़ाने में मत्स्यकी की भूमिका की विवेचना कीजिए।


पशुओं की नस्ल सुधार के लिए प्रायः कौन-सी विधि का उपयोग किया जाता है और क्यों?


किसानों के लिए पशु पालन प्रणालियाँ कैसे लाभदायक हैं?


पशु पालन के क्या लाभ हैं?


पशुपालन निम्नलिखित उद्देश्यों में से किसके लिए किया जाता है?

  1. दुग्ध उत्पादन 
  2. कृषि कार्य
  3. मांस उत्पादन
  4. अंडा उत्पादन

पशुपालन में निम्नलिखित में से किसका वैज्ञानिक प्रबंधन किया जाता है?

  1. पशु-प्रजनन
  2. पशुओं का संवर्धन
  3. पशुधन
  4. पशुओं का पालन-पोषण

गोखरू (जँथियम) तथा गाजरघास (पारथेनियम) आमतौर पर कहे जाते हैं ______।


किसी बीमारी का कारक जीव कहलाता है ______।


स्तंभ 'A' में दिए गए शब्दों का स्तंभ 'B' के शब्दों के साथ मिलान कीजिए-

 

A

 

B

(a)

खेत जोतने तथा गाडी खींचने वाले पशु 

(i)

दुग्ध उत्पादन करने वाली मादाएँ

(b)

कुक्कुट की भारतीय नस्ल

(ii)

ब्रॉइलर

(c)

साहीवाल, लाल सिंधी

(iii)

बोझा ढोने वाले जंतु

(d)

दुधारू पशु

(iv)

पशुओं की स्थानीय नस्ल

(e)

वे कुक्कुट (मुर्गी) जिनका मांस प्राप्त करने के लिए उत्तम भोजन दिया जाता है 

(v)

असील


"कृषि पद्धतियाँ तथा फसल की पैदावार का संबंध पर्यावरणीय परिस्थितियों से होता है।" इस कथन की व्याख्या कीजिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×