मराठी

ये बगीचे की दो स्लाइड हैं। कौन सी स्लाइड का कोण बड़ा है? तुम्हारे विचार से छोटे बच्चों को कौन सी स्लाइड से नीचे आना सुरक्षित होगा? क्यों? - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

ये बगीचे की दो स्लाइड हैं।

  • कौन सी स्लाइड का कोण बड़ा है?
  • तुम्हारे विचार से छोटे बच्चों को कौन सी स्लाइड से नीचे आना सुरक्षित होगा? क्यों?

टीपा लिहा

उत्तर

  • बाईं ओर की स्लाइड का कोण बड़ा है।
  • लड़के के दायीं ओर की स्लाइड छोटे लड़कों के लिए अधिक सुरक्षित होती है क्योंकि इसका कोण दूसरी स्लाइड से छोटा होता है।
shaalaa.com
कोणों के प्रकार- न्यूनकोण, समकोण, अधिककोण, प्रतिवर्ती कोण, ऋजुकोण, संपूर्ण कोण और शून्य कोण
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 2: आकृतियाँ और कोण - आकृतियाँ और कोण [पृष्ठ २६]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 5
पाठ 2 आकृतियाँ और कोण
आकृतियाँ और कोण | Q 8.2 | पृष्ठ २६

संबंधित प्रश्‍न

इनमें से हरेक आकृति के कोणों को बदलकर देखो कि तुम कितनी और नई आकृतियाँ बना सकते हो? कोशिश करो।

4 माचिस की तीलियाँ

8 माचिस की तीलियाँ

5 माचिस की तीलियाँ

7 माचिस की तीलियाँ

10 माचिस की तीलियाँ


अपने कोण जाँचक के साथ आसपास जाकर नीचे उन चीज़ों के चित्र बनाओ जहाँ पर कि कोण जाँचक अक्षर L की तरह खुलता है। क्या तुम पक्का कह सकते हो की ये सभी समकोण हैं?


सुखमन ने इतने सारे कोणों के साथ यह चित्र बनाया है।

रंगीन पेंसिल से चित्र में निशान लगाओ:

  • समकोण को काले रंग से।
  • वे कोण जो समकोण से ज़्यादा हों उन्हें हरे रंग से।
  • वे कोण जो समकोण से कम हों उन्हें नीले रंग से।

नीचे दिखाए गए कोणों के आसपास अपनी मर्ज़ी का कोई चित्र बनाओ और कोण का प्रकार भी लिखो। सबसे पहला करके दिखाया गया है।


बगीचे में से कुछ पत्तियाँ इकठ्ठी करो। उन पत्तियों पर रंग लगाकर उनके छापे लगाओ। पत्तियों के कोणों को देखो। पता लगाओ कि कौन से कोण समकोण से कम हैं और कौन से ज़्यादा।


10 'गणित का जादू' पुस्तक को एक के ऊपर एक रखो और एक पुस्तक को ढलान में कुछ इस तरह रखो कि स्लाइड बन जाए।

अब यही छः पुस्तकों से करो।

  • एक बॉल को ऊपर से लुढ़काओं। किस स्लाइड पर बॉल ज़्यादा तेज़ी से नीचे लुढ़केगी?
  • किस स्लाइड का कोण छोटा है?

नीचे दी गई घड़ियों के समय को देखकर बताओ कि सुइयों से किस तरह का कोण बन रहा है। समय भी लिखो।

______
______
______
______
______

अब उस कोण को मापो जहाँ से किट्टू को स्ट्राइकर चलाना चाहिए। 

उस कोण का माप ______ 


जब तुम कागज़ के हवाई जहाज़ को खोलते हो तो तुम्हें कहाँ-कहाँ 45° और 90° के कोण दिखते हैं।


उन चिड़ियों को ढूँढ़ो जिनकी चोंच के कोण छोटे हैं?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×