Advertisements
Advertisements
प्रश्न
यूनी ने आसमानी रंग की कमीज़ पहनी है।
- ‘आसमानी’ रंग का नाम कैसे बना होगा? सोचो-
- ऐसे ही कुछ और रंगों के नाम लिखो जो किसी चीज़ के नाम पर पड़े हैं।
__________________ | __________________ |
__________________ | __________________ |
__________________ | __________________ |
__________________ | __________________ |
(संकेत- फल, सब्ज़ी, पत्तों आदि के नामों पर)
उत्तर
- यह रंग इसलिए आसमानी कहलाया क्योंकि आसमानी रंग आकाश (आसमान) का होता है।
- ऐसे ही कुछ और रंगों के नाम इस प्रकार हैं-
रंग | वस्तुएं (चीज़) |
बैंगनी रंग | बैंगन |
सुनहरा रंग |
सोना |
रूपहला रंग |
चाँदी |
नारंगी रंग |
नारंगी (सतंरा) |
चंपई रंग |
चम्पा के फूल |
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है। इस बात को ध्यान में रखकर बताओ-
वे कैसा भोजन खाते होंगे?
हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है। इस बात को ध्यान में रखकर बताओ-
चोंच से वे क्या-क्या काम ले सकते होंगे?
पाठ में से ऐसे शब्दों की सूची बनाओ जो पक्षियों के लिए इस्तेमाल होते हैं ।
जानती थी | पढ़कर मालूम हुआ | जानना चाहती हूँ। | कैसे/कहाँ से पता लगाऊँगी? |
पाठ पढ़ने के बाद अपनी कॉपी में एक तालिका तैयार करो और उस तालिका में मालूम की गई जानकारी लिखो।
अगर तुम्हें हुदहुद को पहचानने में किसी की मदद करनी है तो तुम उसे कौन-सी बात बताओगे? चार-पाँच वाक्यों में लिखो।
अब कौवे या कबूतर को पहचानने के लिए चार-पाँच बिंदू लिखो। यह लिखने के लिए तुम्हें इन पक्षियों को कुछ समय तक बहुत गौर से देखना होगा।
तुम्हारे आसपास कौन-कौन से पक्षी पाए जाते हैं, उनके नामों की सूची बनाओ। तुम्हारे और तुम्हारे दोस्तों के घर । | की भाषा में इन्हें क्या कहते हैं? जिन पक्षियों के नाम तुम्हें पता नहीं हैं, उनके नाम तुम्हें पता करने होंगे।
हुदहुद का सारा शरीर रंग-बिरंगा और चटकीला होता है।
हुदहुद का रंग चटकीला बताया गया है। रंग कैसे हैं- यह बताने के लिए कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे, फीके रंग, चटकीले रंग आदि।
बताओ कि ऐसे रंग किन-किन चीज़ों के होते हैं।
रंग का नाम | इस रंग की चीजों के नाम |
गहरा | _________________ |
फीका | _________________ |
भड़कीला | _________________ |
सुनहरा | _________________ |
- शाह की भेंट हुदहुदों के मुखिया से हुई।
- मुझे मेरी बहन ने एक बहुत सुंदर भेंट दी।
ऊपर वाले वाक्य में भेंट का मतलब मुलाकात से है, नीचे वाले वाक्य में उपहार से। तुम भी कोई ऐसे चार शब्द सोचो जिनके दो मतलब निकलते हों। उनका वाक्यों में प्रयोग करो।
(क) ______________________________
(ख) ______________________________
(ग) ______________________________
(घ) ______________________________
हुदहुद एक बहुत ही सुंदर पक्षी है।।
हुदहुद और पक्षी, दोनों को ही हम संज्ञा कहते हैं।
अब नीचे दी गई तालिका को आगे बढ़ाओ।
हुदहुद |
पक्षी |
भारत |
देश |
अनार |
फल |
______ |
______ |
______ |
______ |