Advertisements
Advertisements
Question
100 रूपये अंकित मूल्यवाला शेयर 30 रूपये अधिमूल्य पर खरीदा। दलाली की दर 0.3% हो तो एक शेयर खरीदी मूल्य ज्ञात कीजिए।
Solution
दलाली शेयर के बाजार मूल्य पर निर्धारित की जाती है।
यहाँ का शेयर अंकित मूल्य ₹ 100 है।
∴ शेयर का बाजार मूल्य = अंकित मूल्य + अधिमूल्य
= 100 + 30
= ₹ 130
दलाली की दर = 0.3%
∴ दलाली = ₹ 130 का 0.3%
= `130 xx 0.3/100`
= ₹ 0.39
∴ एक शेयर का क्रय मूल्य = बाजार मूल्य + दलाली
= 130 + 0.39
= ₹ 130.39
∴ एक शेयर का क्रय मूल्य ₹ 130.39 है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अंकित मूल्य 100 रूपये वाले शेयर का बाजार मूल्य 75 रूपये हो तो निम्नलिखित में से कौन-से वाक्य सही हैं?
यदि 100 रूपये अंकित मूल्यवाले 300 शेयर 30 रूपये अवमूल्य पर बेचे गए तो कितने रूपये प्राप्त होंगे?
100 रू अंकित मूल्यवाले तथा 120 रूपये बाजार मूल्यवाले शेयर्स में 60,000 रूपये निवेश किया तो कितने शेयर्स प्राप्त होंगे?
श्री. आदित्य संघवी ने 50118 रूपये निवेश कर 100 रूपये अंकित मूल्य वाले शेयर 50 रूपये बाजार मूल्य पर खरीदे। इस व्यवहार में उन्होंने 0.2% दलाली दी। दलाली पर 18% की दर से GST दिया तो 50118 रूपये में कितने शेयर्स प्राप्त होंगे?
श्रीमती अरुणा ठक्कर ने किसी कंपनी के 100 रू अंकित मूल्य के 100 शेयर्स 1200 रु. बाजार मूल्य पर खरीदे। प्रतिशेयर 0.3% दलाली तथा दलाली पर 18% GST दी तो
- कुल निवेश कितने रूपये किया?
- निवेश पर दलाली कितनी दी?
- दलाली पर वस्तु सेवा कर ज्ञात कीजिए।
- 100 शेयर्स के लिए कुल कितने रूपयेखर्च हुए?
श्रीमती अनघा दोशी ने 100 रू. अंकित मूल्य तथा 660 बाजार मूल्य पर 22 शेयर्स खरीदे तो उन्होंने कुल कितने रूपये निवेश किया? उन शेयर्स पर 20% लाभांश लेने के बाद 650 रु. बाजार मूल्य पर बेचे। प्रत्येक व्यवहार में 0.1% दलाली दी। तो इस व्यवहार में कितने प्रतिशत लाभ या हानि हुई ज्ञात कीजिए। (उत्तर निकटतम् पूर्णांक में लिखिए।)