English

12 cm भुजा वाला वर्गाकार लूप जिसकी भुजाएँ X एवं Y अक्षों के समान्तर हैं, x-दिशा में 8 cm s-1 की गति से चलाया जाता है। लूप तथा उसकी गति का परिवेश धनात्मक दिशा के - Physics (भौतिक विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

12 cm भुजा वाला वर्गाकार लूप जिसकी भुजाएँ X एवं Y अक्षों के समान्तर हैं, x-दिशा में 8 cm s-1 की गति से चलाया जाता है। लूप तथा उसकी गति का परिवेश धनात्मक दिशा के चुम्बकीय-क्षेत्र का है। चुम्बकीय-क्षेत्र न तो एकसमान है और न ही समय के साथ नियत है। इस क्षेत्र की ऋणात्मक दिशा में प्रवणता 10-3 Tcm-1 है। (अर्थात् ऋणात्मक x-अक्ष की दिशा में इकाई सेंटीमीटर दूरी पर क्षेत्र के मान में 10-3 Tcm-1 की वृद्धि होती है) तथा क्षेत्र के मान में 10-3 Ts-1 की दर से कमी भी हो रही है। यदि कुंडली का प्रतिरोध 4.50 mΩ हो तो प्रेरित धारा का परिमाण एवं दिशा ज्ञात कीजिए।

Numerical

Solution

लूप का प्रतिरोध R = 4.50 × 10-3 Ω, लूप की भुजा a = 12 cm

`(∂"B")/(∂x) = - 10^-3 " T cm"^-1 = - 10^-1 " Tm"^-1`

= - 0.1 Tm-1    [x-अक्ष की ऋणात्मक दिशा में]

तथा `(∂x)/(∂"t") = 8 " cm s"^-1 = 0.08 " m s"^-1`

तथा `(∂"B")/(∂"t") = - 10 ^-3 "Ts"^-1`

`(∂"B")/(∂x)` तथा `(∂"B")/(∂"t")` दोनों का चिन्ह ऋणात्मक लिया गया है क्योंकि x तथा t दोनों के बढ़ने के साथ चुम्बकीय क्षेत्र घट रहा है।

माना लूप की भुजा की लम्बाई 'a' है। x दूरी पर स्थित dx चौड़ाई की एक पट्टी पर विचार कीजिए। 

माना इस पट्टी पर चुम्बकीय क्षेत्र B (x, t) है तथा इस पट्टी का क्षेत्रफल dA = a dx है।

∴ इस पट्टी से बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स

dΦ = BdA = B(x, t)a dx

∴ लूप से बद्ध कुल फ्लक्स

`phi = int_(x = 0)^a  "B" (x, "t")  a " dx" = a int_(x = 0)^a  "B" (x, "t") " dx"`

∴ `("d"phi)/"dt" = a  "d"/"dx" int_(x = 0)^a  "B" (x, "t") " dx"`

`= a int_(x = 0)^a ∂/(∂"t") [B (x, "t")]`dx

`= a int_(x = 0)^a [(∂"B")/(∂"t") + (∂"B")/(∂x) * (∂x)/(∂"t")] "dx"        [because (∂"B")/(∂"t") + (∂"B")/(∂x) * (∂x)/(∂"t")]`

`= a int_(x = 0)^a [- 10^-3 - 0.1 xx 0.08]`dx

`= - a (0.001 + 0.008) int_(x = 0)^a`dx

= - (0.009)a × (a - 0) = - 0.009 × a

= - 0.009 × 144 × 10-4

∴ प्रेरित विद्युत वाहक बल e = - `("d"phi)/"dt" = 0.009 xx 144 xx 10^-4 = 1.296 xx 10^-4 "V"`

∴ प्रेरित धारा i = `"e"/"r" = (1.296 xx 10^-4)/(4.50 xx 10^-3) = 2.88 xx 10^-2`A

धारा की दिशा ऐसी होगी जो z-दिशा में चुम्बकीय फ्लक्स के घटने का विरोध करेगी। इसके लिए धारा वामावर्त दिशा में प्रवाहित होगी।

shaalaa.com
चुंबकीय फ्लक्स
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 6: वैद्युतचुंबकीय प्रेरण - अभ्यास [Page 231]

APPEARS IN

NCERT Physics [Hindi] Class 12
Chapter 6 वैद्युतचुंबकीय प्रेरण
अभ्यास | Q 6.12 | Page 231

RELATED QUESTIONS

एक वृत्ताकार कुंडली जिसकी त्रिज्या 8.0 cm तथा फेरों की संख्या 20 है अपने ऊर्ध्वाधर व्यास के परितः 50 rad-s- की कोणीय आवृत्ति से 3.0 x 10-2 T के एकसमान चुम्बकीय-क्षेत्र में घूम रही है। कुंडली में उत्पन्न अधिकतम तथा औसत प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान ज्ञात कीजिए। यदि कुंडली 10 Ω प्रतिरोध का एक बन्द लूप बनाए तो कुंडली में धारा के अधिकतम मान की गणना कीजिए। जूल ऊष्मन के कारण क्षयित औसत शक्ति की गणना कीजिए। यह शक्ति कहाँ से प्राप्त होती है?


पास-पास रखे कुंडलियों के एक युग्म का अन्योन्य प्रेरकत्व 1.5 H है। यदि एक कुंडली में 0.5 s में धारा 0 से 20 A परिवर्तित हो तो दूसरी कुंडली की फ्लक्स बंधता में कितना परिवर्तन होगा?


एक शक्तिशाली लाउडस्पीकर के चुम्बक के ध्रुवों के बीच चुम्बकीय-क्षेत्र की तीव्रता के परिमाण का मापन किया जाना है। इस हेतु एक छोटी चपटी 2 cm क्षेत्रफल की अन्वेषी कुंडली (search coil) का प्रयोग किया गया है। इस कुंडली में पास-पास लिपटे 25 फेरे हैं तथा इसे चुम्बकीय-क्षेत्र के लम्बवत व्यवस्थित किया गया है और तब इसे द्रुत गति से क्षेत्र के बाहर निकाला जाता है। तुल्यतः एक अन्य विधि में अन्वेषी कुंडली को 90° से तेजी से घुमा देते हैं जिससे कुंडली का तल चुम्बकीय-क्षेत्र के समान्तर हो जाए। इन दोनों घटनाओं में कुल 7.5 mC आवेश का प्रवाह होता है (जिसे परिपथ में प्रक्षेप धारामापी (ballistic galvanometer) लगाकर ज्ञात किया जा सकता है)। कुंडली तथा धारामापी का संयुक्त प्रतिरोध 0.50 Ω है। चुम्बक की क्षेत्र की तीव्रता का आकंलन कीजिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×