Advertisements
Advertisements
Question
2 लीटर जल में 25°C पर K2SO4 के 25 mg, को घोलने पर बनने वाले विलयन का परासरण दाब, यह मानते हुए ज्ञात कीजिए कि K2SO4 पूर्णतः वियोजित हो गया है।
Solution
K2SO4 वियोजित होकर दो K+ तथा एक \[\ce{SO^{2-}_4}\] आयन देता है।
\[\ce{K2SO4 -> 2K^+ + SO^{2-}4}\]
उत्पादित आयनों की कुल संख्या = 3
∴ i = 3
दिया गया है,
w = 25 mg = 0.025 g
V = 2 L
T = 25°C = (25 + 273) K = 298 K
इसके अलावा, हम यह भी जानते हैं कि:
R = 0.0821 L atm K-1 mol-1
M = (2 × 39) + (1 × 32) + (4 × 16) = 174 g mol-1
निम्नलिखित संबंध लागू करने पर,
`pi = "i" "n"/"V""RT"`
= `"i" xx "w"/"M" xx 1/"V""RT"`
= `3xx0.025/174 xx 1/2xx0.0821xx298`
= 5.27 × 10−3 atm
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
1,85,000 मोलर द्रव्यमान वाले एक बहुलक के 1.0 g को 37°C पर 450 mL जल में घोलने से उत्पन्न विलयन के परासरण दाब का पास्कल में परिकलन कीजिए।
300 K पर 36 g प्रति लीटर सांद्रता वाले ग्लूकोस के विलयन का परासरण दाब 4.98 bar है। यदि इसी ताप पर विलयन का परासरण दाब 1.52 bar हो तो उसकी सांद्रता क्या होगी?
यदि जल का परासरण दाब 27°C पर 0.75 वायुमंडल हो तो 2.5 लीटर जल में घुले CaCl2 (i = 2.47) की मात्रा परिकलित कीजिए।