Advertisements
Advertisements
Question
81 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले फर्श को ढकने के लिए 90 cm भुजा वाली कितनी वर्गाकार टाइलों की आवश्यकता होगी?
Solution
दिया गया है, वर्गाकार टाइल की भुजा = 90 cm
∴ वर्गाकार टाइल का क्षेत्रफल = भुजा × भुजा = 90 × 90 = 8100 वर्ग cm
दिया गया है, क्षेत्रफल = 81 वर्ग m
∵ 1 m = 100 cm
1 वर्ग m = 100 × 100 cm = 10000 cm
और 81 वर्ग m = 810000 वर्ग cm
अब, टाइल की संख्या =
`"फर्श का क्षेत्रफल"/"एक वर्ग टाइल का क्षेत्रफल" = 810000/8100` = 100
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एक आयताकार भूखंड की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 500 m तथा 300 m हैं। ज्ञात कीजिए: भूखंड का मूल्य, यदि 1 m2 का मूल्य रू 10,000 है।
एक वर्गमीटर पार्क का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसका परिमाप 320 m है l
एक आयताकार शीट का परिमाप 100 cm है l यदि लंबाई 35 cm हो तो इसकी चौड़ाई ज्ञात कीजिए क्षेत्फ्ल भी ज्ञात कीजिए l
एक वर्गाकार पार्क का क्षेत्रफल एक आयताकार पार्क के बराबर है l यदि वर्गाकार पार्क की एक भुजा 60 m हो और आयताकार पार्क की लंबाई 90 m हो तो आयताकार पार्क की चौड़ाई ज्ञात कीजिए l
एक आयात का परिमाप 130 cm है l यदि आयात की चौड़ाई 30 cm हो तो आयात की लंबाई ज्ञात कीजिए आयात का क्षेत्रफल भी ज्ञात कीजिए l
2m लंबाई और 1m चौड़ाई वाले दरवाजे को एक दीवार में लगाया जाता है l दीवार की लंबाई 4.5 m तथा चौड़ाई 3.6 m है (आकृति में देखिये) 20 रु प्रति m2 की दर से दीवार पर सफेदी कराने का व्यय ज्ञात कीजिए l
उस वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसकी भुजाएँ निम्नलिखित है:
एक फर्श की लंबाई 5 मी तथा चौड़ाई 4 मी है। 3 मी भुजा वाले एक वर्गाकार गलीचे को फर्श पर बिछाया गया है। फर्श के उस भाग का क्षेत्रफल ज्ञात किजिए जिस पर गलीचा नहीं बिछा है।
एक वर्ग की भुजा 5 cm हैं। यदि वर्ग की भुजा दोगुनी हो जाए तो इसका क्षेत्रफल कितने गुना हो जाएगा?