Advertisements
Advertisements
Question
9 pF धारिता वाले तीन संधारित्रों को श्रेणीक्रम में जोड़ा गया है।
- संयोजन की कुल धारिता क्या है?
- यदि संयोजन को 120 V के संभरण (सप्लाई) से जोड़ दिया जाए, तो प्रत्येक संधारित्र पर क्या विभवांतर होगा?
Numerical
Solution
- तीनों संधारित्रों में से प्रत्येक की धारिता, C = 9 pF
संधारित्रों के संयोजन की तुल्य धारिता (C') निम्न संबंध द्वारा दी जाती है,
`1/"C'" = 1/"C" + 1/"C" + 1/"C"`
`1/"C'" = 1/9 + 1/9 + 1/9`
= `1/3`
इसलिए, संयोजन की कुल धारिता 3 pF है - आपूर्ति वोल्टेज, V = 120 V
प्रत्येक संधारित्र में विभवांतर (V') आपूर्ति वोल्टेज के एक-तिहाई के बराबर होता है।
∴ V' = `"V"/3`
= `120/3`
= 40 V
इसलिए, प्रत्येक संधारित्र में विभवांतर 40 V है।
shaalaa.com
संधारित्रों का संयोजन
Is there an error in this question or solution?
Chapter 2: स्थिरवैद्युत विभव तथा धारिता - अभ्यास [Page 86]