Advertisements
Advertisements
Question
आप आस्था/मनु हैं। 'ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य' इस विषय पर लगभग 100 शब्दों में अपने विचार लिखकर किसी दैनिक समाचार- पत्र के संपादक को भेजिए।
Solution
सेवा में,
संपादक महोदय,
दैनिक समाचार पत्र,
शांतिनिकेतन, एम. जी. रोड,
पुणे, मुंबई- 400068
दिनांक: 7 मार्च 2024
विषय: ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा - हम सभी का कर्तव्य
महोदय,
मैं, आस्था सिंह, आपके सम्मानित समाचार-पत्र के माध्यम से एक महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान आकर्षित करना चाहती हूँ। ऐतिहासिक इमारतें हमारे देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के प्रतीक हैं। इनकी सुरक्षा और संरक्षण न केवल सरकार की बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
ये इमारतें हमें हमारे इतिहास से जोड़ती हैं और आने वाली पीढ़ियों को हमारे पूर्वजों के जीवन, संस्कृति और उनकी उपलब्धियों के बारे में शिक्षित करती हैं। इसलिए, हम सभी को इन धरोहरों की संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।
असुरक्षित स्मारकों व प्राचीन मंदिरों के साथ-साथ संरक्षित स्मारकों व संग्रहालयों में चोरी की घटनाएँ अक्सर देखी जाती हैं साथ ही कुछ लोग अज्ञानतावश इसके साथ छेड़-छाड़ कर देते हैं। ऐसा करना कानूनी तौर पर तो अपराध है ही साथ ही साथ व्यक्तिगत रूप से भी गलत है। इस देश का नागरिक होने के नाते देश की प्रत्येक वस्तु की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हमें इन्हें प्रदूषण और अन्य हानिकारक प्रभावों से बचाने के साथ-साथ इनके प्रति जागरूकता बढ़ानी चाहिए।
धन्यवाद,
आस्था सिंह
RELATED QUESTIONS
‘जहाँ चाह होती है वहाँ राह निकल आती है’, इस सुवचन पर आधारित अस्सी शब्दों तक कहानी लिखिए।
तुम्हें रुपयों से भरा बटुआ मिल जाए तो .....
चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:
____________
।। ईमानदारी चरित्र निर्माण की नींव है ।।
यदि सच में हमारे मामा का घर चॉंद पर होता तो...
विद्यालय के स्नेह सम्मेलन का वर्णन करो।
।। आराम हराम है ।।
पढ़ाई का नियोजन करते हुए अपनी दिनचर्या लिखो।
।। जीवदया ही भूतदया है ।।
वैज्ञानिक की जीवनी पढ़ो और उसके आविष्कार लिखो।
मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:
मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:
मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:
शाक (पत्तोंवाली) और सब्जियों के पाँच-पाँच नाम सुनो और सुनाओ।
अपना परिचय देते हुए परिवार के बारे में दस वाक्य लिखो।
आपने समाचारपत्रों, टी.वी. आदि पर अनेक प्रकार के विज्ञापन देखे होंगे जिनमें ग्राहकों को हर तरीके से लुभाने का प्रयास किया जाता है, नीचे लिखे बिंदुओं के संदर्भ में किसी एक विज्ञापन की समीक्षा कीजिए और यह लिखिए कि आपको विज्ञापन की किस बात से सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया।
- विज्ञापन में सम्मिलित चित्र और विषय-वस्तु
- विज्ञापन में आए पात्र व उनका औचित्य
- विज्ञापन की भाषा
दिए गए विषय पर लगभग 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए :-
डिजिटल युग और मैं
Write a composition in approximately 400 words in Hindi of the topic given below:
नीचे दिए गए विषय पर हिन्दी में निबन्ध लिखिए जो लगभग 400 शब्दों से कम न हो।
'प्रकृति माँ के समान हमारा पालन-पोषण ही नहीं करती बल्कि एक कुशल शिक्षिका की भाँति हमें जीवन की महत्वपूर्ण शिक्षा भी देती है।' प्रकृति से मिलने वाली कुछ सीखों का वर्णन करते हुए लिखिए कि किस प्रकार इन सीखों को अपनाकर हम अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
निम्नलिखित वाक्य से अंत करते हुए एक कहानी लिखिए:
'.....और मैं चाह कर भी उस कारुणिक दृश्य को भुला नहीं पाया, पायी'।
'भक्तिन' एक कर्मठ नारी के संघर्षमय जीवन की कहानी है। इस कथन को भक्तिन के जीवन के चार अध्यायों के आधार पर स्पष्ट कीजिए।