Advertisements
Advertisements
Question
आप अपने ‘जीव रसायनी ऑक्सीजन आवश्यकता’ (B.O.D) से क्या समझते हैं?
Answer in Brief
Solution
जल के एक नमूने के निश्चित आयतन में उपस्थित कार्बनिक पदार्थ को विखंडित करने के लिए जीवाणु द्वारी आवश्यक ऑक्सीजन को जैवरासायनिक ऑक्सीजन मॉग ‘(B.O.D)’ कहा जाता है। अत: जल में B.O.D की मात्रा कार्बनिक पदार्थ को जैवीय रूप में विखंडित करने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा होगी। स्वच्छ जल की B.O.D का मान 5 ppm से कम होता है, जबकि अत्यधिक प्रदूषित जल में यह 17 ppm या इससे अधिक होता है।
shaalaa.com
जल-प्रदूषण - जल-प्रदूषण के कारण
Is there an error in this question or solution?