Advertisements
Advertisements
Question
आप अपने विद्यालय के रसायन विज्ञान के अध्यापक हैं। रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला के लिए आवश्यक उपकरण मँगवाने हेतु उपकरण विक्रेता को लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए।
Writing Skills
Solution
सेवा में,
विक्रेता महोदय,
शिवजी नगर, पुणे
विषय: रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला के लिए आवश्यक उपकरण मँगवाने हेतु पत्र
महोदय,
निवेदन है, कि मैं विनायक सिंह का रसायन विज्ञान का अध्यापक हूँ। हमारी विद्यालय की प्रयोगशाला के लिए निम्नलिखित उपकरणों की आवश्यकता है।
- बीकर (500 ml और 1000 ml)
- थर्मामीटर
- टेस्ट ट्यूब
- बर्नर
- केमिकल्स (HCl, NaOH, etc.)
कृपया इन उपकरणों की आपूर्ति यथाशीघ्र करें ताकि छात्र अपनी प्रयोगात्मक कक्षाएँ सुचारू रूप से कर सकें। उपकरण की गुणवत्ता अच्छी हो और कीमत उपयुक्त हो, इसका ध्यान रखें।
धन्यवाद।
भवदीय
विनायक सिंह
अध्यापक
विभूति नारायण पब्लिक विद्यालय
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?