Advertisements
Advertisements
Question
आप दीप्ति/प्रदीप हैं। अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को क्रिकेट प्रशिक्षक (कोच) की व्यवस्था करवाने हेतु लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए।
Solution
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्या जी,
विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल,
रविंद्र नगर,
नई दिल्ली।
दिनांक: 22 अक्टूबर 2024
विषय - विद्यालय में क्रिकेट प्रशिक्षण (कोच) की व्यवस्था करने के संबंध में पत्र
महोदय,
निवेदन है, कि मैं दीप्ति, आपके विद्यालय की कक्षा बारहवीं 'अ' की छात्र एवं विद्यालय की छात्र क्रिकेट टीम की कप्तान हूँ। हमारे विद्यालय में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट के क्षेत्र में एक प्रशिक्षक (कोच) की व्यवस्था की जाए। हमारे विद्यालय में कई छात्र-छात्राएँ क्रिकेट में रुचि रखते हैं, परंतु उचित प्रशिक्षण के अभाव में वे अपनी प्रतिभा को पूर्ण रूप से निखार नहीं पा रहे हैं। यदि विद्यालय में एक प्रशिक्षित क्रिकेट कोच की नियुक्ति की जाए, तो इससे छात्रों को सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा और वे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया क्रिकेट प्रशिक्षक की शीघ्र व्यवस्था कराने की कृपा करें।
धन्यवाद,
आपकी आज्ञाकारी शिष्य,
दीप्ति,
कक्षा - बारहवीं ‘अ’