Advertisements
Advertisements
Question
आप साक्षी/अजय हैं। आपके मोहल्ले के कूड़ेदान में गंदगी का ढेर लगा है और कई-कई दिन तक कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। इस संबंध में नगर-निगम अधिकारी को लगभग 100 शब्दों में एक शिकायती पत्र लिखिए।
Solution
सेवा में,
नगर निरीक्षक महोदय,
महाराष्ट्र नगर निगम,
पुणे - 20008
विषय - मोहल्ले में कूड़ा न उठाने की शिकायत
महोदय,
सविनय निवेदन यह है, मैं अजय राठौड़, शिवजी नगर का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं अपने क्षेत्र के सफाई की दुव्यवस्था की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे मोहल्ले के कूड़ेदान में कई दिनों से गंदगी का ढेर लगा हुआ है, और कूड़ा समय पर नहीं उठाया जा रहा है। इसके कारण बदबू और मच्छर फैल रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
अत: आपसे प्रार्थना है कि इस स्थान को कूड़ा मुक्त करने तथा पुन: व्यवस्थित करने में हमारी सहायता करें तथा कम से कम हफ्ते में दो बार कूड़ा ले जाने वाली गाड़ी को अवश्य भेजें।
धन्यवाद।
भवदीय,
अजय राठौड़,
शिवजी नगर,
सी-5, गली नं. 9.
महाराष्ट्र, पुणे।
25 फरवरी, 2023.