Advertisements
Advertisements
Question
आपके विचार से समानता के बारे में शंका करने के लिए कांता के पास क्या पर्याप्त कारण हैं? उपरोक्त कहानी के आधार पर उसके ऐसा सोचने के तीन कारण बताइए।
Answer in Brief
Solution
कांता के समानता के बारे में शंका करने के तीन कारण
- कांता एक झोपड़पट्टी में रहती है और उसके घर के पीछे एक नाला है। यह एक आर्थिक विषमता का सूचक है।
- उसे अपने काम में एक भी छुट्टी नहीं मिलती जबकि निगमित उधम में काम करने वाले लोगों को कई-कई छुट्टियाँ मिलती हैं।
- उसे अपने बच्चों का इलाज करने के लिए सरकारी अस्पताल में लंबी लाइन लगानी पड़ती है। जबकि सम्पन्न लोग निजी अस्पतालों में अपने बच्चों का इलाज कराते हैं जिसमें उन्हें लंबी लाइन नई लगानी पड़ती है।
shaalaa.com
मताधिकार की समानता
Is there an error in this question or solution?