Advertisements
Advertisements
Question
आवर्त और वर्ग के पदों में यह बताइए कि Z = 114 कहाँ स्थित होगा?
Solution
Z = 114 तत्त्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास निम्न है-
X(Z = 114): 1s2 2s2 2p6 3s2 3p6 3d10 4s2 4p6 4d10 4f14 5s2 5p6 5d10 5f14 6s2 6p6 6d10 7s2 7p2
या X(Z = 114): [Rn] 5f14 6d10 7s2 7p2
यह स्पष्ट है कि दिया तत्त्व एक सामान्य तत्त्व है तथा आवर्त सारणी के p-ब्लॉक से संबंधित है। चूँकि इस तत्त्व में n = 7 कक्ष में इलेक्ट्रॉन उपस्थित हैं, अत: यह आवर्त सारणी के सातवें आवर्त में स्थित होगा।
इसके अतिरिक्त समूह की संख्या = 10 + संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या
= 10 + 4
= 14
अतः दिया गया तत्त्व सातवें आवर्त में तथा समूह 14 में स्थित है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एक ही वर्ग में उपस्थित तत्त्वों के भौतिक और रासायनिक गुणधर्म समान क्यों होते हैं?
आवर्त सारणी का उपयोग करते हुए निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर दीजिए-
उस तत्त्व का नाम बताइए, जिसके बाह्य उप-कोश में पाँच इलेक्ट्रॉन उपस्थित हों।
आवर्त सारणी का उपयोग करते हुए निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर दीजिए-
उस तत्त्व का नाम बताइए, जिसकी प्रवृत्ति दो इलेक्ट्रॉनों को त्यागने की हो।
आवर्त सारणी का उपयोग करते हुए निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर दीजिए-
उस तत्त्व का नाम बताइए, जिसकी प्रवृत्ति दो इलेक्ट्रॉनों को प्राप्त करने की हो।