English

अब बताओ – दुअन्नी मतलब ______ आने। - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

Question

अब बताओ –

दुअन्नी मतलब ______ आने।

Fill in the Blanks

Solution

दुअन्नी मतलब दो आने।

shaalaa.com
मिर्च का मज़ा
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 12: मिर्च का मज़ा - मिर्च का मज़ा [Page 108]

APPEARS IN

NCERT Hindi - Rimjhim Class 3
Chapter 12 मिर्च का मज़ा
मिर्च का मज़ा | Q 2. 3. | Page 108

RELATED QUESTIONS

 काबुलीवाले को सब्ज़ी बेचने वाली की भाषा अच्छी तरह समझ नहीं आती थी। इसलिए उसे अपनी बात समझाने में बड़ी मुश्किल हुई। चलो, देखते हैं तुम अपनी बात बिना बोले अपने साथी को कैसे समझाते हो? नीचे लिखे वाक्य अलग-अलग पर्चियों मे लिख लो। एक पर्ची उठाओ। अब यह बात तुम्हें अपने साथी को बिना कुछ बोले समझानी है–

  • मुझे बहुत सर्दी लग रही है।
  • बिल्ली दूध पी रही है, उसे भगाओ।
  • मेरे दाँत में दर्द है।
  • चलो, बाज़ार चलते हैं।
  • अरे, ये तो बहुत कड़वा है।
  • चोर उधर गया है, चलो उसे पकड़ें।
  • पार्क में चलकर खेलेंगे।
  • मुझे डर लग रहा है।
  • उफ़ ये बदबू कहाँ से आ रही है।
  • अहा! लगता है कहीं हलवा बना है।

काबुलीवाले ने कहा – अगर ये लाल चीज़ खाने की है, तो मुझे भी दे दो।

सब्ज़ी बेचने वाली ने कहा – हाँ, ये तो सब खाते हैं।ले लो।

इस तरह बेचारा काबुलीवाला मिर्च खा बैठा। तुम्हारे हिसाब से काबुलीवाले को मिर्च देखने के बाद क्या पूछना चाहिए था?


मुँह सारा जल उठा और आँखों में जल भर आया।

यहाँ जल शब्द को दो अर्थो में इस्तेमाल किया गया है।

जल – जलना

जल – पानी

इसी तरह नीचे दिए गए शब्द के भी दो अर्थ हैं।

इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए एक-एक वाक्य बनाओ पर ध्यान रहे-

  • वाक्य में वह शब्द दो बार आना चाहिए
  • दोनों बार उस शब्द का मतलब अलग निकलना चाहिए। (जैसे ऊपर दिए गए वाक्य में जल)

उत्तर - ____________


मुँह सारा जल उठा और आँखों में जल भर आया।

यहाँ जल शब्द को दो अर्थो में इस्तेमाल किया गया है।

जल – जलना

जल – पानी

इसी तरह नीचे दिए गए शब्द के भी दो अर्थ हैं।

इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए एक-एक वाक्य बनाओ पर ध्यान रहे-

  • वाक्य में वह शब्द दो बार आना चाहिए
  • दोनों बार उस शब्द का मतलब अलग निकलना चाहिए। (जैसे ऊपर दिए गए वाक्य में जल)

फल - ____________


मुँह सारा जल उठा और आँखों में जल भर आया।

यहाँ जल शब्द को दो अर्थो में इस्तेमाल किया गया है।

जल – जलना

जल – पानी

इसी तरह नीचे दिए गए शब्द के भी दो अर्थ हैं।

इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए एक-एक वाक्य बनाओ पर ध्यान रहे-

  • वाक्य में वह शब्द दो बार आना चाहिए
  • दोनों बार उस शब्द का मतलब अलग निकलना चाहिए। (जैसे ऊपर दिए गए वाक्य में जल)

मगर - ____________


मुँह सारा जल उठा और आँखों में जल भर आया।

यहाँ जल शब्द को दो अर्थो में इस्तेमाल किया गया है।

जल – जलना

जल – पानी

इसी तरह नीचे दिए गए शब्द के भी दो अर्थ हैं।

इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए एक-एक वाक्य बनाओ पर ध्यान रहे-

  • वाक्य में वह शब्द दो बार आना चाहिए
  • दोनों बार उस शब्द का मतलब अलग निकलना चाहिए। (जैसे ऊपर दिए गए वाक्य में जल)

पर - ____________


कविता की वे पंक्ति छाँटकर लिखो जिनसे पता चलता है कि

काबुलीवाला कुछ शब्द अलग तरीके से बोलता था।

________________________


कविता की वे पंक्ति छाँटकर लिखो जिनसे पता चलता है कि

काबुलीवाले को मिर्च के बारे में नहीं पता था।

__________________


कविता की वे पंक्ति छाँटकर लिखो जिनसे पता चलता है कि

काबुलीवाले को 25 पैसे की मिर्च चाहिए थी।


चवन्नी मतलब चार आना।

चार आना मतलब 25 पैसे।

तो एक रुपए में कितने पैसे?


अब बताओ –

इकन्नी मतलब ______ आना।


तुम बाज़ार गए। दुकानों में बहुत-सी चीज़ें रखी हैं। तुम्हें दूर से ही अपनी मनपसंद की चीज़ का दाम पता करना है, पर तुम्हें उस चीज़ का नाम नहीं पता। अब दुकानदार से दाम कैसे पूछोगे?


काबुलीवाले ने मिर्च को स्वादिष्ट फल क्यों समझ लिया?


अगले दिन सब्ज़ी वाली टमाटर बेच रही थी। क्या काबुलीवाले ने टमाटर खाया होगा?


कुंजड़िन से बोला बेचारा ज्यों-त्यों कुछ समझाकर

इस पंक्ति को ऐसे भी लिख सकते हैं –

बेचारा ज्यों-त्यों कुछ समझाकर कुंजड़िन से बोला।

अब इसी तरह इस पंक्ति को फिर से लिखो –

वह खाता ही रहा मिर्च की छीमी को सिसियाते।

________________________


कुंजड़िन से बोला बेचारा ज्यों-त्यों कुछ समझाकर

इस पंक्ति को ऐसे भी लिख सकते हैं –

बेचारा ज्यों-त्यों कुछ समझाकर कुंजड़िन से बोला।

अब इसी तरह इस पंक्ति को फिर से लिखो –

जा तू अपनी राह सिपाही, मैं खाता हूँ पैसा।

________________________


लाल-लाल मिर्च देखकर काबुलीवाले के मुँह में पानी आ गया। तुम्हारे मुँह में किन चीज़ों को देखकर या सोचकर पानी आ जाता है?

______  ______  ______

______  ______  ______


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×