Advertisements
Advertisements
Question
अब क्या कुछ पता चला कि किस तरह पानी को कुँए से निकालकर टैंकों में भरा जाता होगा?
Solution
कुँए के पानी को बिजली से चलने वाले पम्प से निकालकर टैंकों में भरा जाता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
बुर्ज में ये बड़े-बड़े छेद क्यों बने होंगे?
गोलकोंडा के नक्शे को देखो - चारों दिशाएँ तीर के निशान से दिखाई गई हैं।
(क) अगर तुम बोडली दरवाज़े से किले के अंदर देख रहे हो तो कटोरा हौज़ किस दिशा में है?
(ख) अगर कोई बंजारा दरवाज़े के अंदर आ रहा है तो कटोरा हौज़ उसकी किस दिशा में होगा?
(ग) बाला हिसार से तुम किस दिशा में चलोगे कि मोती महल पहुँच जाओ?
(घ) किले की बाहरी दीवार पर कितने दरवाज़े दिख रहे हैं?
(ङ) गिनकर बताओ किले में कितने महल हैं?
(च) पानी के लिए क्या-क्या इंतज़ाम दिख रहे हैं? जैसे-बावड़ी, कुँए, हौज।
नक्शे में एक सेंटीमीटर ज़मीन पर 110 मीटर की दूरी दिखाता है। अब बताओ -
नक्शे में फ़तेह दरवाज़े से बाला हिसार ______ से.मी. की दूरी पर है। ज़मीन पर यह दूरी ______ मीटर होगी।
क्या तुमने हाल ही में सुना है कि किसी देश ने दूसरे देश पर हमला किया हो?
किस-किस तरह का नुकसान हुआ?
बैलों के घूमने से डिब्बों की माला पानी को कैसे ऊपर चढ़ाती है?
तुमने आसपास किस-किस तरह के बर्तनों का इस्तेमाल होते देखा है?
क्या तुम कभी कोई ऐसी ही पुरानी इमारत देखने कहीं दूर गए हो? कौन-सी? वह तुम्हें क्या कुछ बोलती-सी लगी? क्या जान पाए उस समय के बारे में जब वह इमारत बनी थी?
क्या उस पुरानी इमारत में कुछ खास तरह के डिज़ाइन बने हैं? यहाँ बनाओ।
उसमें कौन लोग रहते होंगे?