Advertisements
Advertisements
Question
'अभीक्षमता' अभिरुचि और बुद्धि से कैसे भिन्न है? क्षमता का मापन कैसे किया जाता है?
Solution
अभीक्षमता विशेष क्षेत्र क्रियाओ की योग्यता है अभीक्षमता को विशेषताओं के ऐसे संयोजन के रूप में देखा जाता है जिसे कोई व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विशिष्ट क्षेत्र संबंधी ज्ञान और कौशल अर्जित करके विशिष्ट क्षमता के रूप में प्रसीरत करता है बुद्धि का मापन करने की प्रक्रिया में मनोवैज्ञानिको बधाई अज्ञात होता है की समान बुद्धि रखने वाले व्यक्ति भी विशेष क्षे: ज्ञान अथवा कौशल को भिन्न - भिन्न दक्षता के साथ अर्जित करते है आप अपनी कक्षा में देख सकते है की कुछ बुद्धिमान विद्द्यार्थी भी कुछ विषयो में अच्छा निष्पादन नहीं कर पते जब आपको गणित में कोई समस्या आती है तो आप सहायता चाहते है परन्तु जब आप को कविता समझने में कठिनाई आती है तो आप अविनाश के पास जाते है भिन्न - भिन्न क्षेत्रों यह विशिष्ट योग्यताएं तथा कौशल ही अबहिष्मताए कहलाती है उचित प्रशिक्षण देकर इस योग्यताओ में प्रयाप्त अभिवृद्धि की जा सकती है
अभिरुचि का अर्थ है किसी व्यक्ति का किसी क्षेत्र में रुझान और सफलता प्राप्ति की रूचि होना अभिरुचि किसी विशेष कार्य को करने की वरियता को कहते है अभीक्षमता उस कार्य को करने की संभ्वयता को कहते है किसी व्यक्ति में किसी कार्य को करने की अभिरुचि हो सकती है परन्तु हो सकता है की उसे करने की अभीक्षमता हो हम तो उसमे उसकी अभिरुचि ना हो इन दोनों ही दशाओ में उसका निष्पादन संतोषजनक नहीं होगा एक ऐसे विद्यार्थी की सफल यांत्रिक अभियता बनाने की अधिक संभावना है जिसमे उच्च यांत्रिक अभीक्षमता हो और अभियांत्रिकी अभिरूचि भी हो