Advertisements
Advertisements
Question
अगर तुम्हें कोई चिकनी मिट्टी दे, तो क्या तुम कोई बर्तन बना पाओगे?
One Line Answer
Solution
नहीं, मैं मिट्टी से कोई बर्तन नहीं बना पाऊँगा।
shaalaa.com
आओ बनाएँ बर्तन
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
कौए को कुल्हड़ की ज़रूरत क्यों पड़ी?
एक कुल्हड़ बनाने में किन-किन लोगों ने कौए की मदद की?
कुल्हड़ बनाने के लिए कुम्हार को किस-किस सामान की ज़रूरत पड़ी?
क्या तुम्हारे घर में मिट्टी के बर्तन हैं? कौन-कौन से?
अगर इन बर्तनों में पानी डालकर रातभर रखो, तो क्या होगा?
हम अपने घर या स्कूल में मटके में पानी रखने हैं। वह मटका पानी से गल क्यों नहीं जाता?
अगर हम सबके पास केवल मिट्टी के बर्तन होते और सारे टूट या गल जाते, तब हम क्या करते?
बहुत साल पहले जब बर्तन नहीं थे, तब लोग क्या करते थे?
लोगों ने बर्तन क्यों बनाए होंगे?
मान लो, एक दिन दुनिया से सारे बर्तन गायब हो जाएँ, तो तुम्हारे घर में क्या होगा?