Advertisements
Advertisements
Question
ऐम्फिबियनों में नहीं होता है -
Options
तीन प्रकोष्ठ वाला हृदय
क्लोम या फेफड़ा
शल्क
श्लेष्मा ग्रंथि
Solution
शल्क
स्पष्टीकरण -
उभयचर कशेरुक ऐसे जीव हैं जो जमीन और पानी दोनों पर रह सकते हैं। उनके पास तीन कक्षीय ह्रदय होते हैं। उनकी त्वचा अक्सर उन्हें सूखने से बचाने के लिए श्लेम से नम रहती है। उनकी त्वचा के नीचे ग्रंथियां होती हैं जो श्लेम का स्राव करती हैं। उनकी त्वचा के नीचे विष ग्रंथि भी होती है। उभयचर का त्वचा पारगम्य है और गैसों के आदान-प्रदान की अनुमति देती है। कुछ उभयचरों के लार्वा को टैडपोल कहा जाता है उनके पास गलफड़े होते हैं जो उन्हें पानी में सांस लेने में मदद करते हैं, जो वयस्क में रूपांतरित होते हैं जिनमें सांस लेने के लिए फेफड़े होते हैं। उनके पास शल्क (स्केल्स) नहीं है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
जल-स्थलचर और सरीसृप में क्या अंतर है?
पक्षी वर्ग और स्तनपायी वर्ग के जंतुओं में क्या अंतर है?
निम्नलिखित में कौन-से प्राणी समुद्रों में पाए जाते हैं?
गलत वाक्य को चुनिए -
कौन-सा एक जलीय प्राणी नहीं है?
कोरल (प्रवाल) क्या होते हैं?
दो प्रकोष्ठ वाला हृदय किसमें पाया जाता है?
संपूर्ण रूप से उपास्थि का बना कंकाल किसमें होता है?
मछलियों का अंतःकंकाल अस्थि अथवा उपास्थि का बना होता है। निम्नलिखित मछलियों को उपास्थिल अथवा अस्थिल मछलियों में वर्गीकृत कीजिए।
तॉरपीडो, दंश-रे, डॉगफिश, रोहू, ऐंग्लर फिश, एक्सोसीटस
कछुआ तथा सर्प, दोनों को हम एक ही वर्ग में क्यों रखते हैं?