Advertisements
Advertisements
Question
ऐसा क्यों कहा जाता है यह स्पष्ट कीजिए।
अभिरूप सराव (Mock drill) उपयुक्त होता है।
Short Note
Solution
अभिरूप सराव भविष्य में होने वाली आपदा से निपटने का एक महत्त्वपूर्ण अभ्यास है। अभिरूप सराव (मॉक ड्रिल) आपदा की स्थिति में तुरंत और कम-से-कम समय में तैयारी करके स्थिति का मापन करने का एक साधन है। किसी भी आपदा से संबंधित प्रतिसाद प्रक्रिया को जाँचने के लिए आपदा आने के पश्चात की स्थिति का आभासी संचलन करते है। आपदा आनेपर उससे निपटने के लिए कुछ योजनाएँ पहले से ही बनाई जाती है। आपदा से निपटने के लिए योजना के अनुसार बनाई गई सभी कृतियाँ सफल होगी या नहीं इसकी जाँच प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा की जाती है। इस प्रकार आपदा से निपटने के लिए बनाई गयी कृतियों अथवा यंत्रणा की कार्यक्षमता को जाँचने के लिए अभिरुप सराव (मॉक ड्रिल) उपयुक्त होता है।
shaalaa.com
अभिरूप सराव (Mock Drill)
Is there an error in this question or solution?