Advertisements
Advertisements
Question
ऐसे चार काम लिखो जो - तुम पानी के बिना नहीं कर सकते।
Solution
खाना-खाना, बर्तन धोना, नहाना कपड़े धोना जैसे काम बिना पानी के सभ्भव नहीं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
क्या तुम पानी पर कोई कविता या गाना जानते हो? कक्षा में सुनाओ।
कविता में पानी से जुड़ी कौन-सी आवाज़ों की बात की गई है? कुछ आवाज़ें तुम भी बताओ।
कवि ने क्या कहा है - पानी कहाँ-कहाँ है?
इन कामों में सबसे ज़्यादा पानी जिसमें लगता है, उसे पहले लिखो। बाकी को ज़्यादा से कम के क्रम में लिखो।
कामः नहाने में, पीने में, घर धोने में, खेत में पानी देने में, आटा गूँधने में।
- ______
- ______
- ______
- ______
तुमने कविता में नदी, झरने, तालाब और कुएँ के बारे में पढ़ा। इनसे हमें पानी मिलता है। तुम पानी कहाँ-कहाँ से लाते हो? तुम्हारे घर में या घर के पास इनमें से जो - जो हैं, उन पर Ο लगाओ।
झील, कुआँ, तालाब, झरना, सागर, नदी,
नहर, ट्यूबवैल, नल नलकूप, टाँका, गर्म सोता
क्या तुम कुछ नदियों के नाम जानते हो? उनके नाम लिखो।
तुम्हारे घर में पीने का पानी कहाँ से आता है?
तुम्हारे घर के लिए पानी भरने का काम कौन-कौन करते हैं?
नीचे दिए गए चित्रों में से उन में रंग भरो, जिनमें तुम पानी भरकर रखते हो।
चित्र में दिए सभी बर्तनों में यदि ऊपर तक पानी भरा हो तो
- किस बर्तन में सबसे कम पानी होगा?
- किस बर्तन में सबसे ज्यादा पानी होगा?
- यह तुम कैसे कह सकते हो?