Advertisements
Advertisements
Question
ऐसे दो मसलों के नाम बताएँ जिन पर भारत - बांग्लादेश के बीच आपसी सहयोग है और इसी तरह दो ऐसे मसलों के नाम बताएँ जिन पर असहमति है।
Answer in Brief
Solution
- भारत - बांग्लादेश के बीच आपसी सहयोग के मसले - भारत और बांग्लादेश ने कई मसलों पर आपसी सहयोग किया है। पिछले दस वर्षों के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध ज्यादा बेहतर हुए हैं। बांग्लादेश भारत के 'पूरब चलों' की निति का हिस्सा है। इस निति के अंतर्गत म्यांमार के मार्फत दक्षिण - पूर्व एशिया से संपर्क साधने की बात है। आपदा - प्रबंधन और पर्यावरण के मामले पर भी दोनों देशों ने निरंतर सहयोग किया है। इस बात के भी प्रयास किए जा रहे हैं की साझे खतरों को पहचान कर तथा एक - दूसरे की जरूरतों के प्रति ज्यादा संवेदनशीलता बरतकर सहयोग के दायरे को बढ़ाया जाए।
- भारत - बांग्लादेश के बीच असहमति के मसले - भारत और बांग्लादेश के बीच भी कई मुद्दों को लेकर सन्मुटाव है। बांग्लादेश और भारत के बीच गंगा और ब्रह्पुत्र नदी के जल में हिस्सेदारी सहित कई मुद्दों पर मतभेद हैं। भारतीय सरकार के बांग्लादेश से नाखुश होने के कारणों में भारत में अवैध आप्रवास पर ढाका के खंडन, भारत - विरोधी इस्लामिक कटटरपंथी जमातों को समर्थन, भारतीय सेना को पूर्वोत्तर भारत में जाने के लिए अपने इलाके से रास्ता देने से बांग्लादेश के इंकार, ढाका के भारत को प्राकृतिक गैस निर्यात न करने के फैसले तथा म्यांमार को बांग्लादेश इलाके से होकर भारत को प्राकृतिक गैस निर्यात न करने देने जैसे मसले शामिल हैं। बांग्लादेश की सरकार का मानना है की भारतीय सरकार नदी - जल में हिस्सेदारी के सवाल पर क्षेत्रीय दादा की तरह वर्ताव करती है। इसके अलावा भारत की सरकार पर चटगांव पर्वतीय क्षेत्र में विद्रोह को हवा देने; बांग्लादेश के प्राकृतिक गैस में सेंधमारी करने और व्यापार में बेईमानी बरतने के भी आरोप हैं।
shaalaa.com
बांग्लादेश में लोकतंत्र
Is there an error in this question or solution?