Advertisements
Advertisements
Question
अजैवीय (abiotic) पर्यावरणीय कारकों की सूची बनाइए।
Solution
- अजैवीय पर्यावरणीय कारक (Abiotic Environmental Factors) – विभिन्न अजैवीय कारकों को निम्नलिखित तीन समूहों में बाँट सकते हैं –
- जलवायवीय कारक (Climatic factors) – प्रकाश, ताप, वायुगति, वर्षा, वायुमण्डलीय नमी तथा वायुमण्डलीय गैसें।
- मृदीय कारक (Edaphic factors) – खनिज पदार्थ, कार्बनिक पदार्थ, मृदा जल तथा मृदा वायु।
- स्थलाकृतिक कारक (Topographic factors) – स्थान की ऊँचाई, भूमि का ढाल, पर्वत की दिशा आदि।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
शीत निष्क्रियता (हाइबर्नेशन) से उपरति (डायपाज) किस प्रकार भिन्न है?
अगर समुद्री मछली को अलवणजल (फ्रेशवाटर) की जलजीवशाला (एक्वेरियम) में रखा जाता है तो क्या वह मछली जीवित रह पाएगी? क्यों और क्यों नहीं?
लक्षण प्ररूपी (फीनोटाइपिक) अनुकूलन की परिभाषा दीजिए। एक उदाहरण भी दीजिए।
अधिकतर जीवधारी 45° सेंटीग्रेड से अधिक तापमान पर जीवित नहीं रह सकते। कुछ सूक्ष्मजीव (माइक्रोब) ऐसे आवास में जहाँ तापमान 100° सेंटीग्रेड से भी अधिक है, कैसे जीवित रहते हैं?
निम्नलिखित के बीच अन्तर कीजिए
बाह्योष्मी और आन्तरोष्मी (एक्टोथर्मिक एवं एंडोथर्मिक)
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए –
जल की कमी के प्रति पादपों का अनुकूलन
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए –
प्राणियों में व्यावहारिक अनुकूलन
निम्नलिखित कथनों में परजीविता (पैरासिटिज्म) को कौन-सा कथन सबसे अच्छी तरह स्पष्ट करता है?
निम्नलिखित का उदाहरण दीजिए –
छायोदभिद (स्कियोफाइट)
निम्नलिखित का उदाहरण दीजिए –
सजीवप्रजक (विविपेरस) अंकुरण वाले पादप