Advertisements
Advertisements
Question
अमीना की पानी की बोतल में 1 लीटर पानी आता है। उसने 250 मिलीलीटर पानी पी लिया और उसके दोस्त गोविंद ने 150 मिलीलीटर पानी पी लिया। बोतल में कितना पानी बचा है ?
Solution
बोतल में कुल पानी = 1 लीटर = 1000 mL
उन्होंने कुल पानी पिया = अनिमा द्वारा पिया पानी + गोविंद द्वारा पिया गया पानी
= 250 mL + 150 mL = 400 mL
उसकी बोतल में बचा पानी = 1000 mL - 400 mL = 600 mL।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
गधे ने हैरान होकर पूछा - हर गिलास में 100 मिलीलीटर। यह कितना हुआ ?
बिल्ली बोली -क्या कहा, एक हज़ार ! हमें 1000 चींटियों को खीर देनी पड़ेगी ?
कुछ सोच कर हाथी ने कहा -चिंता की कोई बात नहीं, हो जाएगा। हर चींटी 1 मिलीलीटर (mL) खीर पिएगी।
इसलिए 1000 चींटियाँ खीर पिएँगी - 1000 × 1 mL = _____ mL।
तुम कितना खीर खा सकते हो ?
तब लीला की छोटी बोतल में कितना पानी होगा?
उन चीज़ों की सूची बनाओ जिनका प्रयोग एक बार में १ लीटर से भी ज़्यादा किया जाता है।
- नहाने के लिए पानी
- ____________
- ____________
- ____________
राधा की दादी बीमार थी। डॉक्टर ने उन्हें 200 मिलीलीटर से भरी हुई दवाई की बोतल दी। उन्हें दस दिनों तक रोज़ सुबह दवाई लेनी थी।
उन्हें हर सुबह कितनी मिलीलीटर दवाई लेनी थी ?
नीचे दिया गया चार्ट बताता है कि पाँच लोगों के परिवार को एक दिन में कितने पानी की ज़रूरत है। वे गूडालूर गाँव में रहते हैं।
कार्य | पानी लीटर में |
खाना बनाने और पीने में | 30 लीटर |
कपड़े धोने में | 40 लीटर |
बरतन धोने में | 20 लीटर |
नहाने में | 75 लीटर |
कुल मिलाकर परिवार ने कितना पानी इस्तेमाल किया?
तुम्हारा परिवार एक दिन में कितने लीटर पानी इस्तेमाल करता है ? अंदाज़ा लगाओ और चार्ट बनाओ।
कार्य | पानी का उपयोग (बाल्टी में) |
पानी का उपयोग (लीटर में) |
खाना बनाने और पीने में |
||
कपड़े धोने में | ||
बरतन धोने में | ||
क्या तुम्हारे घर या स्कूल में कोई नल है जो टपकता रहता है?
क्या तुम जानते हो कि टपकते हुए नल से हम कितना पानी बरबाद कर देते हैं?