Advertisements
Advertisements
Question
अपने घर के किसी भी एक सदस्य से उसके काम के बारे में जानकारी हासिल करो।
पता करो उसके काम को किस नाम से जाना जाता है ?
Solution
मेरी अंकल एक ऑफिस में काम करते हैं। क्लर्क के नाम से जाना जाता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अपने मम्मी या पापा से पता करो कि वे जब बच्चे थे तब बड़े होकर क्या-क्या बनने की सोचते थे।
अपने घर के किसी भी एक सदस्य से उसके काम के बारे में जानकारी हासिल करो।
उस काम को अच्छी तरह करने के लिए कौन-कौन सी बातें मालूम होनी चाहिए ?
पापा अपने पैर से कान के पीछे नहीं खुजा पाते थे। आओ देखें, तुम कौन-कौन से काम कर सकती हो! एक खेल खेलते हैं। खेल का नाम है-शेखचिल्ली कहता है। तुममें से एक बनेगा शेखचिल्ली। जो शेखचिल्ली कहेगा, बाकी सबको वैसे ही करना है।
शेखचिल्ली इस तरह के आदेश दे सकता है-
- शेखचिल्ली कहता है- अपने दायें हाथ को सिर के पीछे से ले जाकर नाक को पकड़ो।
- अपने दायें हाथ को दायीं टाँग के नीचे से ले जाकर दायाँ कान पकड़ो।
- शेखचिल्ली कहता है- खड़े होकर झुको।।
- अपने हाथों से पैरों को छुओ।
- सिर अपने घुटनों से लगाओ।
ध्यान रहे, तुम्हें केवल वही आदेश मानना है जिसके साथ जुड़ा हो-शेखचिल्ली कहता है। अगर तुमने कोई और आदेश मान लिया तो तुम खेल से बाहर हो जाओगे।
पापा ने कहा, “अपना ठेला मैं स्टेशन के पास ही खड़ा करूँगा।”
अगर तुम पापा की जगह होतीं तो ठेला कहाँ लगातीं? ऐसा तुमने क्यों तय किया?
अगर तुम रेल से सफ़र करोगी तो तुम्हें प्लेटफ़ॉर्म और रेलगाड़ी में कौन-कौन लोग नज़र आएँगे?
पापा के पापा को दादा कहते हैं। इन्हें तुम अपने घर में क्या कहकर बुलाओगी ?
पापा के पापा | ______ | माँ के पापा | ______ |
पापा की माँ | ______ | माँ की माँ | ______ |
पापा के बड़े भाई | ______ | माँ के भाई | ______ |
पापा की बहन | ______ | माँ की बहन | ______ |
पापा के छोटे भाई | ______ | बहन के पति | ______ |
सभी बच्चे और बड़े किसी न किसी काम में माहिर होते हैं। कोई साइकिल चलाने में होशियार होता है तो कोई चित्र बनाने में तेज़ होता है। तुम्हारे दोस्तों और परिवार में कौन किस काम में माहिर है? उनके नाम लिखो।
जो बढ़िया कहानी गढ़ सकते हैं | ____________ |
जो खूबसूरत कढ़ाई कर सकते हैं | ____________ |
जो कलाबाज़ियाँ खा सकते हैं | ____________ |
जो दूसरों की बढ़िया नकल उतार सकते हैं | ____________ |
जो हाथ से बढ़िया स्वेटर बुन सकते हैं | ____________ |
जो सबके सामने किसी चीज़ के बारे में दो मिनट तक बता सकते हैं | ____________ |
जो कठिन पहेलियाँ सुलझा सकते हैं | ____________ |
जो खुलकर ज़ोर से हँस सकते हैं | ____________ |
जो तरह – तरह की आवाज़ें बना सकते हैं | ____________ |
जो अंदाज़े से ही चीज़ों का सही माप या वज़न बता सकते हैं | ____________ |
जो बढ़िया अभिनय कर सकते हैं | ____________ |
जो बेकार पड़ी चीज़ों से सुंदर चीज़ें बना सकते हैं | ____________ |
नीचे लिखी पंक्ति पढ़ो। इन पंक्ति के आधार पर बताओ कि तुम पापा के बारे में क्या सोचती हो?
पापा के पास जवाब हमेशा तैयार होता था।
ऐसा लगता है कि ______।
नीचे लिखी पंक्ति पढ़ो। इन पंक्ति के आधार पर बताओ कि तुम पापा के बारे में क्या सोचती हो?
पापा का जवाब हमेशा अलग-अलग होता था।
ऐसा लगता है कि ______।
नीचे लिखी पंक्ति पढ़ो। इन पंक्ति के आधार पर बताओ कि तुम पापा के बारे में क्या सोचती हो?
मैं छोटे बच्चों को मुफ़्त में आइसक्रीम दिया करूँगा।
ऐसा लगता है कि ______।