Advertisements
Advertisements
Question
'अपने घरों में काम करने वाले नौकरों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करना चाहिए', अपने विचार लिखिए ।
Solution
आज दिन पर दिन महँगाई बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में पति-पत्नी दोनों कामकाजी हों, तो बहुत-से घरों में नौकरों के बिना काम नहीं चलता। नौकर और मालिक एक-दूसरे के पूरक हैं। सुबह से लेकर शाम तक मालिक की सेवा करने वाला नौकर मालिक के हर कार्य की पूरी जानकारी रखता है। परंतु अनेक घरों में उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जाता है। हम स्वयं को इनका मालिक ही मान लेते हैं। वह जब चाहे उनके साथ गलत व्यवहार करता है। कई बार यह देखने को मिलता है कि मालिक अपने नौकर को अपने घर के सदस्यों की तरह ही मानता है। और यह नौकर उसको ही अपना सब कुछ मान लेता है। सर्दी, गरमी के विकट मौसम की परवाह किए बिना हमारे दैनिक कार्यों में हमारी मदद करते हैं। उसकी अच्छी-बुरी परिस्थितियों में उसके साथ खड़ा होता है। नौकर-मालिक के बीच का यहीं अपनापन व व्यवहार ही उन्हें एक-दूसरे के प्रति ईमानदार बनाए रखता है। हमें प्रयास करना चाहिए कि नौकरों के साथ घर के सदस्य के समान व्यवहार करना चाहिए ।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
‘हम समाज के लिए समाज हमारे लिए’ विषय पर अपने विचार व्यक्त कीजिए ।
निम्न सामाजिक समस्याओं को लेकर आप क्या कर सकते हैं बताइए।
‘शिक्षित स्त्री, प्रगत परिवार’ इस विधान को स्पष्ट कीजिए।
एक से दो शब्दों में उत्तर लिखिए।
कमलाबाई की पगार
‘दहेज’ समाज के लिए एक कलंक है, इसपर अपने विचार लिखिए ।
एक-दो शब्दों में ही उत्तर लिखिए।
दुबली-पतली -
एक-दो शब्दों में ही उत्तर लिखिए।
दो महीने से मायके में है -
एक-दो शब्दों में ही उत्तर लिखिए।
कमजोर-सी -
एक-दो शब्दों में ही उत्तर लिखिए।
दो महीने से यहीं है -
कारण लिखिए।
कांति को सर्वेेश से झुमका खरीदवाने की हिम्मत नहीं हुई
कारण लिखिए।
कांति ने कमलाबाई को एक हजार रुपये दिए
संजाल पूर्ण कीजिए।
आकृति पूर्ण कीजिए।