Advertisements
Advertisements
Question
अपने माँ-पिता जी से नाना/नानी के बारे में सुनो।
Activity
Solution
मैंने अपने माता-पिता से नाना-नानी के बारे में सुना। मेरी माँ ने बताया कि मेरे नाना बहुत ही सज्जन, अनुशासित और मेहनती व्यक्ति थे। वे हर काम समय पर करते थे और हमें भी समय का महत्त्व समझाते थे। नानी बहुत ही स्नेही और सबका ध्यान रखने वाली थीं। वे बहुत अच्छा खाना बनाती थीं, खासकर उनकी बनाई खिचड़ी और अचार सबको बहुत पसंद था। माँ ने बताया कि बचपन में वे अक्सर नानी के साथ रसोई में मदद करती थीं और नाना के साथ खेतों में जाती थीं। नाना-नानी का घर हमेशा प्यार और अपनत्व से भरा रहता था। उनकी बातें सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा और अब मैं भी उनसे मिलने और उनकी कहानियाँ सुनने की इच्छा रखता हूँ।
shaalaa.com
Notes
छात्र अपने व्यक्तिगत अनुभव के अनुसार उत्तर लिख सकते हैं।
Is there an error in this question or solution?