Advertisements
Advertisements
Question
अपनी जगह छोड़कर दूर नई जगह जाकर रहना कैसा लगता होगा?
Solution
मेरी समझ से अपनी जगह छोड़कर दूर नई जगह जाकर भी रहना अच्छा लगता होगा।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
क्या तुमने सन्नाटा महसूस किया है? कब और कहाँ?
अपने परिवार के बारे में सोचते हो तो तुम्हारे मन में कौन-कौन आता है?
क्या तुम कोई ऐसी जगह जानते हो, जहाँ स्कूल है ही नहीं?
क्या तुम कभी किसी के घर ‘बिन-बुलाए मेहमान' थे? कैसा लगा?
जब तुम्हारे यहाँ कुछ दिन मेहमान रहने आते हैं, तब तुम्हारे परिवार वाले क्या-क्या करते हैं?
क्या वे कुछ ऐसी चीज़ें बनाना जानते हैं, जो तुम नहीं जानते? क्या?
तुमने शहर की किसी बस्ती को हटाने के बारे में सुना या पढ़ा है? तुम्हें इसके बारे में कैसा लगता है?
नौकरी में तबादला होने पर भी अपने रहने की जगह से दूर जाना पड़ता है। तब कैसा लगता है?
कुछ लोग ऐसा सोचते हैं - "शहरी लोग गंदगी नहीं फैलाते। शहर का गंद तो झुग्गी-झोंपड़ियों से है।" तुम्हें क्या लगता है - आपस में बात करो, बहस करो।
जात्र्या के परिवार जैसे लाखों परिवार अलग-अलग कारणों से बड़े शहरों में रहने के लिए जाते हैं। मगर इन बड़े शहरों में उनकी ज़िंदगी क्या पहले से अच्छी होती है? बड़े शहरों में उन्हें किस तरह के अनुभव होते होंगे?