Advertisements
Advertisements
Question
अपनी मर्ज़ी से कुछ और प्रश्न पूछकर उनके उत्तर लिखो।
Solution
(1) सीमेंट के साथ कितना बालू मिलाया जाता है?
उत्तर: एक बोरी सीमेंट के साथ 5 बोरी बालू मिलाया जाता है।
(2) बन रहे बिल्डिंग का नक्शा किसने बनाया है?
उत्तर: आर्किटेक्ट ने बन रही बिल्डिंग का नक्शा बनाया है।
(3) क्रेन का उपयोग क्यों किया जा रहा है?
उत्तर: क्रेन का उपयोग भारी वस्तुओं को ऊपर पहुँचाने के लिए किया जा रहा है।
(4) क्या वहाँ पर काम कर रहे मजदूरों के बच्चे स्कूल जाते हैं?
उत्तर: कुछ ही मजदूरों के बच्चे स्कूल जाते हैं। अधिकांश मजदूरों के बच्चे गाँव में रहते हैं तथा स्कूल नहीं जाते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
चेतनदास बताते हैं कि टॉयलेट की सफ़ाई और मल-मूत्र उठाने के लिए बस्ती से लोग आते थे। उन्हें घर के किसी और हिस्से में आने-जाने की मनाही थी।
- जो लोग टॉयलेट का उपयोग करते थे, वे ही उसे साफ़ क्यों नहीं करते थे? चर्चा करो।
- क्या तुम्हारे घर में टॉयलेट है? उसे कौन साफ़ करता है?
तुम्हारा अपना मकान किन-किन चीज़ों से बना है?
पता करो तुम्हारे दोस्त का मकान किन-किन चीज़ों से बना है? तुम्हारा मकान तथा तुम्हारे दोस्त के मकान में क्या कोई अंतर है? लिखो।
तुम्हारे अनुसार चेतनदास जी के पोता-पोती बड़े होकर कैसे मकान में रहेंगे?
तुमने अपने दादा-दादी या उनकी उम्र के किसी बड़े व्यक्ति के बचपन के समय मकान बनाने में इस्तेमाल हुई चीज़ें लिखी थीं। क्या उनमें से कुछ चीज़ें तुम्हारा घर बनाने में भी इस्तेमाल हुईं हैं? कौन-कौन सी?
चित्र को देखो। इनमें से कुछ लोगों को इनके काम के अनुसार खास नाम से बुलाया जाता है, जैसे- लकड़ी का काम करने वाले को बढ़ई कहते हैं।
तुम्हारे यहाँ लकड़ी का काम करने वालों को क्या कहते हैं?
चित्र को देखकर तालिका में लिखो, लोग क्या-क्या काम कर रहे हैं? वे किन-किन औजारों का इस्तेमाल कर रहे हैं?
काम | औज़ार | किस नाम से बुलाया जाता है? |
1. | ||
2. | ||
3. | ||
4. |
क्या तुम अपने आस-पास ऐसे लोगों को जानते हो, जो ऐसे कामों से जुड़े हैं? उनसे बात करके उनके काम के बारे में जानो। इसके बारे में अपने दोस्तों से चर्चा करो।
बिल्डिंग बनाने का सामान किन-किन वाहनों में भरकर आता है- ट्रक, रेहड़ी या किसी और तरह? सूची बनाओ।
साठ सालों में चेतनदास का मकान बनाने में जिन-जिन चीज़ों का इस्तेमाल हुआ, उन्हें सही क्रम में लिखो-
- कक्षा के बच्चे 3-4 समूह में बँट जाएँ। हर समूह अलग-अलग तरह के मकान का मॉडल बनाएँ। तुम इन चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हो- मिट्टी, लकड़ी, कपड़ों के टुकड़े, जूते के डिब्बे, रंगीन कागज़, माचिस की डिब्बी और रंग।
- सभी घरों को एक साथ रख कर एक बस्ती बनाओ।