Advertisements
Advertisements
Question
औपचारिक एवं अनौपचारिक समूह तथा अंतः एवं बाह्य समूहों की तुलना कीयिए एवं अंतर बताइए।
Distinguish Between
Solution
- औपचारिक एवं अनौपचारिक समूह - एक समूह को ऐसे दो या दो से अधिक व्यक्तियों की एक संगठित व्यवस्था के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो एक दूसरे से अंतः क्रिया करते है एवं परस्पर निर्भर होते है, जिनकी एक जैसी अभिप्रेरणा होती है, सदस्यों के बिच निर्धारित भूमिका संबंध होता है और सदस्यों के व्यवहार को नियमित या नियंत्रित करने के लिए प्रतिमान या मानक होते है। औपचारिक समूह उस मात्रा में भिन्न होते है जिस मात्रा में समूह के प्रकार स्पष्ट रूप से घोषित किए जाते है। एक औपचारिक समूह, जैसे - किसी कार्यालय संगठिन के प्रकार्य स्पष्ट रूप से घोषित होते है। समूह के सदस्यों द्वारा निष्पादित की जाने वाली भीमिकाएं स्पष्ट रूप से घोषित होते है। दूसरी तरफ औपचारिक समूह का निर्माण नियमो या विधि पर आधारित नहीं होता है और सदस्यों में घनिष्ठ संबंध होता है।
- अंतः एवं बाह्य समूहों 'अंतः समूह' स्वय के समूह को इंगित करता है और 'बाह्य समूह ' दूसरे समूह को इंगित करता है। अंतः समूह में सदस्यों के लिए 'हमलोग' शब्द का उपयोग होता है जब की बाह्य समूह जो सदस्यों के लिए 'वे' शब्द का प्रयोग किया जाता है। यह पाया गया है की अंतः समूह में सामान्यतया व्यक्तियों में समानता मानी जाती है, उन्हें अनुकूल दृष्टि से देखा जाता है और उनमे वांछनीय विशेषक पाए जाते है। बाह्य समूह के सदस्यों को अलग तरीके से देखा जाता है और उनका प्रत्यक्षण अंतः समूह के सदस्यों की तुलना में प्रायः नकारात्मक होता है।
shaalaa.com
समूह के प्रकार
Is there an error in this question or solution?