Advertisements
Advertisements
Question
अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए।
Solution
जिस अभिक्रिया में अविलेय अवक्षेप का निर्माण होता है उसे अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैं। जब घुलनशील लवण वाले दो विलयन संयुक्त होते हैं, तो एक दोहरी विस्थापन प्रतिक्रिया होती है जिसमें यौगिकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है। जब ऐसा एक यौगिक ठोस रूप में होता है (जो पानी में अघुलनशील होता है), तो यह कंटेनर के निचले भाग में बैठ जाता है। इस ठोस को अवक्षेप के रूप में जाना जाता है और संबंधित प्रतिक्रिया को अवक्षेपण प्रतिक्रिया कहा जाता है। अवक्षेपण प्रतिक्रियाओं के कुछ उदाहरण हैं:
- \[\ce{CdSO4(aq) + K2S(aq) -> CdS(s) + K2SO4(aq)}\]
- \[\ce{2NaOH(aq) + MgCl2(aq) -> 2NaCl(aq) + Mg(OH)2(s)}\]
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
प्रयोगशाला में सांद्र सल्फ्युरिक अम्ल से तनु अम्ल बनाते समय पानी मे सांद्र सल्फ्युरिक अम्ल धीमी गति से डालते हुए काँच की छड़ से विलयन हिलाते रहते है।
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं अभिक्रिया का प्रकार बताइए।
\[\ce{{पोटैशियम ब्रोमाइड (aq)} +{बेरियम आयोडाइड (aq)} -> {पोटैशियम आयोडाइड (aq)} + {बेरियम ब्रोमाइड (s)}}\]