Advertisements
Advertisements
Question
भारत की एक खाद्य फसल का नाम बताएं और जहां यह पैदा की जाती है। उन क्षेत्रों का विवरण दें।
Short Note
Solution
भारत के खाद्य फसल ‘चावल’ है। भारत में अधिकांश लोगों का खाद्यान्न चावल है। जिसे उगाने के लिए उच्च तापमान (25 डिग्री सेल्सियस) से ऊपर तथा अधिक आद्रता (100 सेंटीमीटर ) से अधिक वर्षा की आवश्यकता होती है। तथा कम वर्षा वाले क्षेत्रों में इसे सिंचाई करके उगाया जाता है।
चावल मुख्य रूप से उत्तर और उत्तर पूर्वी मैदानों, तटीय क्षेत्रों तथा डेल्टाई-प्रदेशों में उगाया जाता है। नहरों के जाल एवं नलकूपों के कारण पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के कुछ कम वर्षा वाले क्षेत्रों में चावल की फसल उगाना संभव हो पाया है।
shaalaa.com
शस्य प्रारूप
Is there an error in this question or solution?
Chapter 4: कृषि - अभ्यास [Page 49]