Advertisements
Advertisements
Question
भारत में तेल के भंडार किस-किस राज्य में हैं?
Solution
भारत में आसाम, गुजरात, महाराष्ट्र तथा आन्ध्र प्रदेश में तेल के भंडार हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
कौन-कौन-सी गाड़ियाँ दिख रही हैं?
क्या तुम साइकिल चलाते हो? यदि हाँ, तो उससे कहाँ-कहाँ जाते हो?
तुम स्कूल किस तरह आते हो?
सड़क पर चलने के नियम पता करो और उन पर कक्षा में चर्चा करो।
अगर इसी तरह सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ती रही, तो क्या-क्या समस्याएँ हो सकती हैं? जैसे - सड़क पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा। बड़ों से बात करके अपने विचार लिखो।
डीज़ल कहाँ-कहाँ इस्तेमाल किया जाता है? पता करो
अगर वे लकड़ी या उपलों पर खाना पकाते हैं तो धुँए से किस तरह की परेशानी होती होगी?
क्या दुर्गा लकड़ी की जगह किसी और चीज़ का इस्तेमाल कर सकती है? क्यों नहीं?
किसी कंपनी ने तुम्हें लोगों के लिए एक नया वाहन जैसे - बस, मिनी बस का डिज़ाइन बनाने का मौका दिया है। तुम किस तरह की बसें चलाना चाहोगे? उसके बारे में लिखो और उसका चित्र बनाकर रंग भरो।
- देश में सन् 1976 में 100 में से कितने घरों में उपले और लकड़ी का इस्तेमाल होता था?
- 1976 में सबसे कम किसका इस्तेमाल हो रही था?
- 1976 में एल.पी.जी. और केरोसिन का इस्तेमाल ______ घरों में था जो 1996 में बढ़कर ______ हो गया। यानी बीस सालों में इनका इस्तेमाल ______ प्रतिशत बढ़ा।
- 1996 में 100 में से कितने घरों में बिजली का इस्तेमाल हो रहा था?
- 1996 में किसका इस्तेमाल सबसे कम था? 1976 में यह कितने प्रतिशत घरों में इस्तेमाल हो रहा था?