Advertisements
Advertisements
Question
भ्रूण और गर्भाशय के बीच संवहनी संपर्क बनाने वाली संरचना को ___________ कहते हैं।
Fill in the Blanks
Solution
भ्रूण और गर्भाशय के बीच संवहनी संपर्क बनाने वाली संरचना को अपरा कहते हैं।
स्पष्टीकरण:
अपरा, भ्रूण को ऑक्सीजन तथा पोषण की आपूर्ति एवं कार्बन डाइऑक्साइड तथा भ्रूण द्वारा उत्पनन उत्सर्जी (एक्सक्रीटरी) अवशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करता है। यह अपरा एक नाभि रज्जु (अम्बिलिकल कॉर्ड) द्वारा भ्रूण से जुड़ा होता है, जो भ्रूण तक सभी आवश्यक पदार्थों को अंदर लाने तथा बाहर ले जाने के कार्य में मदद करता है।
shaalaa.com
सगर्भता तथा भ्रूणीय परिवर्धन
Is there an error in this question or solution?