Advertisements
Advertisements
Question
बिजली के घर में तलवार चलाना कौन सीख रहा है?
Solution
बिजली के बच्चे बिजली के घर में तलवार चलाना सीख रहे हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
पहली कठपुतली ने दूसरी कठपुतली से क्या कहा?
कठपुतली को धागे में क्यों बाँधा जाता है?
आपके विचार से किस कठपुतली ने विद्रोह किया?
कवि के कंठ से निकले गीत का क्या प्रभाव पड़ेगा?
अपने आस-पास पता करके ऐसे किसी व्यक्ति से बात करो जिसने कोई पेड़ या पौधा लगाया है। उससे पूछकर निम्नलिखित जानकारी प्राप्त करो-
- पेड़/पौधे का नाम
- कब लगाया था?
- देखभाल की या नहीं?
- क्या वह पेड़/पौधा अब भी मौजूद है?
किन पंक्तियों से पता चलता है कि कविता में माँ-बेटी या माँ-बेटे के बीच बातचीत हो रही है?
सूरज को उसकी माँ ने क्यों बुला लिया?
बादल काका ज़ोर-ज़ोर से क्यों डाँट रहे हैं?
बताओ तुम ये काम कैसे करोगे? शिक्षक से भी सहायता लो।
नया भूगोल बनाना
बहुत से लोग पक्षी पालते हैं-
क्या आपने या आपकी जानकारी में किसी ने कभी कोई पक्षी पाला है? उसकी देखरेख किस प्रकार की जाती होगी, लिखिए।
पहली कठपुतली की बात दूसरी कठपुतलियों को क्यों अच्छी लगी?
इस कविता में किस वातावरण का चित्रण है?
रहीम ने क्वार के मास में गरजने वाले बादलों की तुलना ऐसे निर्धन व्यक्तियों से क्यों की है जो पहले कभी धनी थे और बीती बातों को बताकर दूसरों को प्रभावित करना चाहते हैं? दोहे के आधार पर आप सावन के बरसने और गरजने वाले बादलों के विषय में क्या कहना चाहेंगे?
निम्नलिखित शब्दों के प्रचलित-हिंदी रूप लिखिए-
जैसे-परे-पड़े (रे, ड़े)
बिपति | बादर |
मछरी | सीत |
बहुविकल्पी प्रश्न
रहीम के दोहे’ का मुख्य अभिप्राय है
रहीम मनुष्य को धरती से क्या सीख देना चाहता है?
नीचे दी गई कविता की पंक्तियों को सामान्य वाक्य में बदलिए।
जैसे-एक तिनका आँख में मेरी पड़ा-मेरी आँख में एक तिनका पड़ा।
मूँठ देने लोग कपड़े की लगे-लोग कपड़े की मूँठ देने लगे।
(क) एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा- ____________
(ख) लाल होकर आँख भी दुखने लगी- __________
(ग) ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी- ___________
(घ) जब किसी ढब से निकल तिनका गया- ____________
बहुविकल्पी प्रश्न
तिनका कहाँ आ गिरा?
कवि छत की मुंडेर पर किस भाव में खड़ा था?
बहुविकल्पी प्रश्न
मीरा को किसके आने की भनक मिली।