Advertisements
Advertisements
Question
चरागाह क्या है और ये मधु उत्पादन से कैसे संबंधित है?
Short Answer
Solution
मधु की कीमत अथवा गुणवत्ता मधुमक्खियों के चरागाह अर्थात उनको मधु एकत्र करने के लिए उपलब्ध फूलों पर निर्भर करती है। मधुमक्खियाँ फूलों से मकरंद तथा पराग एकत्र करती हैं। चरागाह की पर्याप्त उपलब्धता के अतिरिक्त फूलों की किसमें मधु के स्वाद को निर्धारित करती हैं।
shaalaa.com
पशुपालन (पशुसंवर्धन) - मधुमक्खी पालन
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
मधुमक्खी की निम्नलिखित जातियों (स्पीशीजों) में से कौन-सी स्पीशीज इटली की है?
इटली की एक मधुमक्खी की किस्म ऐपिस मेलीफेरा को शहद उत्पादन के लिए भारत में लाया गया है। इस मधुमक्खी के उन गुणों का उल्लेख कीजिए जिनमें यह अन्य किस्मों से बेहतर मानी जाती है।
मधुमक्खी पालन हमें अच्छे चारागाह में क्यों करना चाहिए?