Advertisements
Advertisements
Question
दैनिक जीवन से उदासीनीकरण के दो उदाहरण लिखें।
Short Note
Solution
- जठर (आमाशय) में उत्पन्न होने वाला हाइड्रोक्लोरिक अम्ल अन्न को पचाने में सहायता करता है। जब इस अम्ल का उत्पादन आवश्यकता से अधिक मात्रा में होता है, तब उदरशूल होता है, जी मिचलता है। अम्लप्रतिबंधक के कारण अतिरिक्त अम्ल का उदासीनीकरण हो जाता है।
- प्रात:काल दाँत घिसने के पहले लार का pH 7 से कम होता है, अर्थात अम्लीय होता है। इसलिए दंत प्रलेप (टूथपेस्ट) क्षारकीय होने के कारण ये दाँतो को स्वच्छ करने के साथ-साथ मुख के लार के अतिरिक्त अम्ल को उदासीन कर देते हैं।
shaalaa.com
उदासीनीकरण अभिक्रिया
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
उदासीनीकरण के प्रक्रम को एक उदाहरण देते हुए समझाइए।
सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एक-दूसरे को उदासीन करके लवण और जल बनाते हैं।
नीचे दी गई कृति करने पर कौन-से बदलाव दिखाई देंगे यह लिखकर उनका कारण स्पष्ट कीजिए।
तनु HCl में मैग्निशियम ऑक्साइड मिलाया, और तनु NaOH में मैग्निशियम ऑक्साइड मिलाया।
निम्नलिखित कृति के लिए रासायनिक समीकरण लिखिए।
HCl के विलयन में NaOH का विलयन मिलाया।
उदासीनीकरण क्या है?